Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

आज नेपाल से पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचा

ज्योति यादव,डोईवाला। कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पड़ोसी देश नेपाल के सत्तारूढ़ सीपीएन माओवादी सेंटर का पांच सदस्यीय उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का जोरदार स्वागत किया।

बुधवार को नेपाल से पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचा। यहां जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। उन्होंने कहा की नेपाल हमारा मित्र राष्ट्र है।

बता दें कि नेपाल से पहुंचे प्रतिनिधिमंडल की भारत में 6 दिवसीय यात्रा है, जिसमें उत्तराखंड में दो दिवसीय दौरे पर प्रतिनिधिमंडल रहेगा। प्रतिनिधिमंडल की यात्रा का मकसद दोनों देशों के सत्तारूढ़ दल के बीच संबंधों को मजबूत करना है।

इस मौके पर सीपीएन माओवादी सेंटर पार्टी के उपाध्यक्ष पमफा भूषाल, पार्टी के सचिव चक्रपाणि खनाल, स्थाई समिति के सदस्य सत्या पहाड़ी, केंद्रीय समिति सदस्य रमेश्वर यादव, सुरेश कुमार राय, तीनों प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट, खिलेंद्र चौधरी, आदित्य कोठारी जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कविता शाह, मधु चौहान, मंजू नेगी, दीपक धमीजा, अमित चौहान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version