Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

दरोगा नीरज कठैत का ट्रांसफर रोकने के लिए , मसूरी में आंदोलन , देखें तस्वीरें

Mussoorie - Today people agitated at the martyr site of Mussoorie to stop the transfer of Inspector due to challaning of MLA. About 150 to 200 people participated in this movement led by Congress Mussoorie. The same agitators submitted a memorandum to DGP Uttarakhand after meeting SHO Mussoorie after the agitation. In fact, recently the SI of Rukri MLA Pradeep Batra in Mussoorie. Neeraj Kathait did the challan. Since then S.I. The news of Neeraj Kathait's transfer had started coming to the fore. SI Neeraj Kathait Roorkee MLA Pradeep Batra was challaned for not wearing a mask. Let us tell you that this issue had come into the limelight only after the MLA's challan was cut.

मसूरी – विधायक का चालान करने की वजह से दरोगा का ट्रांसफर रोकने के लिए आज लोगों ने मसूरी के शहीद स्थल पर आंदोलन किया । कांग्रेस मसूरी के नेतृत्व में हुए इस आंदोलन में 150 से करीब 200 लोगों लोग शामिल हुए । वही आंदोलनकारियों ने आंदोलन के बाद एसएचओ मसूरी से मूलाकात करने के बाद डीजीपी उत्तराखंड को ज्ञापन सौंपा । दरअसल हाल ही मसूरी में रुकड़ी विधायक प्रदीप बत्रा का एस.आई. नीरज कठैत ने चालान किया था । उसके बाद से ही एस.आई. नीरज कठैत के तबादले की खबर सामने आने लगी थी । एस.आई. नीरज कठैत रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा का मास्क ना पहनने के चलते चालान किया था । आपको बता दें की विधायक का चालान कटने के बाद से ही यह मुद्दा चर्चा में आ गया था

 

 

Exit mobile version