मसूरी – विधायक का चालान करने की वजह से दरोगा का ट्रांसफर रोकने के लिए आज लोगों ने मसूरी के शहीद स्थल पर आंदोलन किया । कांग्रेस मसूरी के नेतृत्व में हुए इस आंदोलन में 150 से करीब 200 लोगों लोग शामिल हुए । वही आंदोलनकारियों ने आंदोलन के बाद एसएचओ मसूरी से मूलाकात करने के बाद डीजीपी उत्तराखंड को ज्ञापन सौंपा । दरअसल हाल ही मसूरी में रुकड़ी विधायक प्रदीप बत्रा का एस.आई. नीरज कठैत ने चालान किया था । उसके बाद से ही एस.आई. नीरज कठैत के तबादले की खबर सामने आने लगी थी । एस.आई. नीरज कठैत रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा का मास्क ना पहनने के चलते चालान किया था । आपको बता दें की विधायक का चालान कटने के बाद से ही यह मुद्दा चर्चा में आ गया था