Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

परिवहन निगम को घाटे से निकालने के लिए, यशपाल आर्य ने दिए अहम निर्देश

Dehradun - The meeting was reviewed by Transport Minister Yashpal Arya with the departmental officers related to the Transport Department in the Vidhan Sabha Hall. In the meeting, instructions were given to make all possible efforts to bring out the Transport Corporation from the losses. In this regard, emphasizing on collective efforts, instructions have been given to cut expenditure for savings and make efforts to increase income, so that the benefit of salary allowance can be given on time. Instructions were given to hold a meeting regarding the amount of departmental assistance to be given on the death of the employees, drivers, operators etc. of the corporation due to Kovid. Expressed dissatisfaction over not doing strong advocacy in respect of assets received by Uttarakhand Transport Corporation from Uttar Pradesh Transport Corporation. Directed to resolve the property dispute between Uttar Pradesh and Uttarakhand related to Transport Department through mutual coordination and dialogue. Instructions were given to do effective work in this regard. Instructions were given to conduct the auction of the scrap collected under the Transport Corporation in time. Instructions were given to prepare an action plan to repay the 175 crore loan taken by the Uttarakhand Transport Corporation from the bank. In the meeting, instructions were given to discourage the tendency of taking loans and to cut expenses, improve operations, take strict action against the operators who are traveling without tickets. Apart from this, instructions were given to take decisions regarding the restructuring of the structure of the corporation and the interests of the employees, so that the full potential of the employees could be utilized. In order to improve the condition of the corporation, instructions were given to take immediate action regarding the installation of CNG kit in place of diesel in the buses. In the meeting, information was taken regarding shifting of the old workshop located on Haridwar Road to the proposed workshop in Transport Nagar. It was told in the meeting that for this an amount of about Rs 2 crore would be required for construction work, which would be completed within six months. Instructions were given for the preparation of DPR for the demand of funds from the said amount. In the meeting, the Secretary Transport was instructed to release the necessary funds for the building under construction without delay.

देहरादून – परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने आज विभागीय अधिकारियों के साथ विधान सभा कक्ष बैठक की । वहीं मंत्री ने बैठक में  परिवहन निगम को घाटे से निकालने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिये। इस सम्बन्ध में सामूहिक प्रयास पर बल देते हुए बचत के लिए खर्च में कटौती और आय बढाने का प्रयास करने के निर्देश दिये, ताकि समय पर वेतन भत्ते का लाभ दिया जा सके। निगम के कर्मचारी, चालक, परिचालक इत्यादि के कोविड के कारण मृत्यु होने पर दिये जाने वाली विभागीय सहायता राशि के संदर्भ में बैठक करने के निर्देश दिये।

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम से उत्तराखण्ड परिवहन निगम को प्राप्त होने वाली परिसम्पत्तियों के संदर्भ में मजबूत पैरोकारी नही करने पर असन्तोष व्यक्त किया। परिवहन विभाग से सम्बन्धित उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड के मध्य सम्पत्ति का विवाद आपसी समन्वय और बातचीत से हल करने का निर्देश दिये। इस संदर्भ में प्रभावी कार्य करने के निर्देश दिये। परिवहन निगम के अन्तर्गत एकत्रित स्क्रैब की नीलामी को समय से करने के निर्देश दिये गये ।

उत्तराखण्ड परिवहन निगम के द्वारा बैंक से लिये जाने वाली 175 करोड लोन को चुकाने की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये गये। बैठक में लोन लेने की प्रवृत्ति को हतोत्साहित करने के और खर्चो में कटौती, संचालन सुधार, बिना टिकट यात्रा करा रहे परिचालको के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा निगम के ढाॅचे की पुर्न संरचना एवं कार्मिको के हितों के सम्बन्ध में निर्णय लेने के निर्देश दिये गये, जिससे कार्मिकों के पूरी क्षमता का उपयोग किया जा सके। निगम की स्थिति के सुधार के लिए बसों में डीजल के स्थान पर सीएनजी किट लगाये जाने के सम्बन्ध में त्वारित गति से कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

बैठक में हरिद्वार रोड स्थित पूरानी कार्यशाल को ट्रांसपोर्ट नगर में प्रस्तावित कार्यशाला में शिफ्ट करने के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। बैठक में बताया गया कि इसके लिए लगभग 02 करोड की धनराशि निर्माण कार्य के लिए जरूरी होगी, जिसे 06 माह के भीतर पूर्ण करा दिया जायेगा। उक्त धनराशि शासन से धन की माॅग हेतु डीपीआर निर्माण के लिए निर्देश दिये गये। बैठक में सचिव परिवहन को निर्माणधीन भवन के लिए आवश्यक धनराशि अविलम्ब अवमुक्त करने के निर्देश दिये।

 

Exit mobile version