Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

लोकसभा चुनाव को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बल के साथ पुलिस ने नगर में निकाला फ्लैग मार्च..

ज्योती यादव,डोईवाला। आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से अर्धसैनिक बल के साथ डोईवाला पुलिस की ओर से नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया।

सोमवार को एसडीएम डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल व सीओ डोईवाला अभिनव चौधरी के नेतृत्व में डोईवाला तहसील क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स और कोतवाली पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। आगामी लोस चुनाव 2024 की निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए डोईवाला नगर, प्रेमनगर, कुड़कावाला, तेलीवाला और केशवपूरी, राजीवनगर में आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला।

मार्च के दौरान आमजन को आदर्श आचार संहिता की जानकारी दी गई। लोगों से इसके प्रावधानों का पालन करने को कहा गया।

सीओ डोईवाला अभिनव चौधरी ने बताया की लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने की अपील भी की गई।

डोईवाला उप जिलाधिकारी अपर्णा ने बताया कि फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य वर्तमान समय में लागू आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करने और आमजन को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक करना है।

Exit mobile version