Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए, प्रदेश में 1 अगस्त से चलाया जाएगा ये विशेष अभियान, डीजीपी अशोक कुमार ने दिए निर्देश

Dehradun-Djapi Ashok Kumar held a meeting with all the district in-charges, zone in-charges, generals of the state today and gave necessary guidelines through video conferencing. Additional Director General of Police, PAC/CID, Shri PVK Prasad, Inspector General of Police, P/M, Shri Amit Sinha, Inspector General of Police, Crime and Law and Order, Shri V Murugesan, Inspector General of Police, Intelligence & Security, Shri. Sanjay Gunjyal, Inspector General of Police, Personnel Mr Pushpak Jyoti, Deputy Inspector General of Police, Fire Mr Mukhtar Mohsin, Deputy Inspector General of Police, Crime and Law and Order Mr Nilesh Anand Bhare and other police officers were present. Instructions given by Djapi Ashok Kumar ---- DGP Ashok Kumar has started a new campaign to crack down on criminals. In fact, a one-month special campaign will be run in the state from August 1. Strict action will be taken against the criminals residing in this campaign and outside the state and those who are not arrested during the bounty criminal campaign, then their reward amount will be increased. Those who do good work in this campaign will be rewarded and action will also be taken against those who do not work. In the context of 05 to 15 August, all the district in-charges were directed to run Operation Clean Sweep and to be vigilant, to pay special attention to the security of sensitive institutions. 3. For the security and coordination of international borders, attend the meeting of Lead Intelligence Agencies (LIA) of ITBP and SSB to be held quarterly, and they should organize a monthly meeting in their districts in the same way, in which the station heads of border police stations, Involve commandant and company commander level officers of ITBP and SSB, so that crimes like human trafficking, drugs, wildlife smuggling etc. can be stopped on international borders. 4. In view of the drone attacks by anti-national forces in the past, ensure that drones are not used during VIP, VVIP visits and near sensitive institutions. 5. In view of Corona, extra vigil should be taken on people coming to India from Nepal border and it should be ensured that all persons enter India according to complete screening and corona guidelines. 6. After the concession in lockdown, there has been a sudden increase in the number of pilgrims in Piran Kaliyar, Haridwar. In view of Corona, Senior Superintendent of Police, Haridwar should ensure compliance of Corona guidelines there. 7. The special campaign being run for the speedy disposal of serious discussions pending for the last three years is being extended for one month. During this, the district in-charges were directed to settle maximum number of inquiries. District Dehradun was praised for doing good work in disposal of pending discussions and directed Nainital and Chamoli districts to take action. 8. Under the special campaign called "Operation Maryada", being carried out to maintain the dignity of pilgrimage places and cleanliness at tourist places, district in-charges are encouraged to take action and raise awareness in this regard through banners and hoardings in their respective areas. also directed. District Tehri Garhwal was praised for taking maximum action under the campaign. Shri Ashok Kumar said that like Mission Hausla, those who do good work under Operation Maryada will be rewarded. 9. On September 11, 2021, give full cooperation to the honorable courts in the proposed Lok Adalat at the state level. 10. In the name of strictness, there should not be any kind of misbehavior with the people coming to the state while on duty at inter-state barriers, which will affect the image of the police. 11. Action should be taken to freeze the property of mafia and smugglers involved in crimes like drugs. Only skilled personnel should be appointed in the cyber cell for effective action against cyber crimes.

देहरादून –डीजापी अशोक कुमार द्वारा आज प्रदेश के सभी जनपद प्रभारियों, परिक्षेत्र प्रभारियों, सेनानायकों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । डीजापी द्वारा की गई इस बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी/सीआईडी, श्री पीवीके प्रसाद, पुलिस महानिरीक्षक, पी/एम, श्री अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना एवं सुरक्षा, श्री संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक श्री पुष्पक ज्योति, पुलिस उप महानिरीक्षक, फायर श्री मुख्तार मोहसिन, पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था श्री नीलेश आनन्द भरणे सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

डीजापी अशोक कुमार द्वारा दिए गए निर्देश —-

डीजीपी अशोक कुमार ने अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए एक नए अभियान की शुरुआत की हैं  । दरअसल प्रदेश में आगामी 1 अगस्त से एक माह का विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान प्रदेश और प्रदेश से बाहर निवासरत अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी तथा जो ईनामी अपराधी अभियान के दौरान गिरफ्तार नहीं होते हैं, तो उनकी इनामी राशि बढ़ायी जाएगी। इस अभियान में अच्छा कार्य करने वालों को पुरस्कार एवं कार्य न करने वालों पर कार्यवाही भी की जाएगी।

05 से 15 अगस्त के परिपेक्ष्य में ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाने व सतर्कता बरतने, संवेदनशील संस्थानों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के लिए समस्त जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया ।

अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा एवं समन्वय हेतु आई0टी0बी0पी0 एवं एस0एस0बी0 की त्रैमासिक आयोजित होने वाली लीड इन्टेलीजेन्स ऐजेन्सियों (LIA) की बैठक में बार्डर जनपद प्रभारी प्रतिभाग करें और वे अपने जनपदों में भी इसी प्रकार एक मासिक बैठक अयोजित करें जिसमें बार्डर थानों के थानाध्यक्ष, आई0टी0बी0पी0 एवं एस0एस0बी0 के कमाण्डेंट तथा कम्पनी कमांडर स्तर के अधिकारियों को सम्मिलित करें, जिससे अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं पर होने वाले अपराध जैसे मानव तस्करी, ड्रग्स, वन्यजीव तस्करी आदि पर रोक लगाई जा सके।

विगत में देश विरोधी ताकतों द्वारा ड्रोन से हमले किये जाने के दृष्टिगत वीआईपी, वीवीआईपी भ्रमण के दौरान एवं संवेदनशील संस्थानों के निकट ड्रोन का प्रयोग न हो, यह सभी जनपद प्रभारी सुनिश्चित कर लें।

कोरोना के दृष्टिगत नेपाल बार्डर से भारत आ रहे लोगों पर अतिरिक्ता सतर्कता बरती जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी व्यक्ति पूरी स्क्रीनिंग व कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप ही भारत में प्रवेश करे।

लॉकडाउन में मिली रियायत के बाद हरिद्वार स्थित पिरान कलियर में जायरीनों की संख्या में अचानक काफी वृद्धि हुई है। कोरोना के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार वहां पर कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।

विगत 03 वर्षों से लम्बित गंभीर विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान को 01 माह के लिए बढ़ाया जा रहा है। इस दौरान अधिक से अधिक विवेचनाओं का निस्तारण करने हेतु जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया। लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण में अच्छा कार्य करने के लिए जनपद देहरादून की प्रशंसा की गयी और जनपद नैनीताल एवं चमोली को कार्यवाही बढ़ाने हेतु निर्देशित किया।

तीर्थ स्थलों की मर्यादा और पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता बनी रहे इसके लिए चलाया जा रहा ’’ऑपरेशन मर्यादा’’ नामक विशेष अभियान के अन्तर्गत जनपद प्रभारियों को कार्यवाही बढ़ाने और अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत इस सम्बन्ध में बैनर और होर्डिंग के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु भी निर्देशित किया। अभियान के अन्तर्गत सबसे अधिक कार्यवाही करने के लिए जनपद टिहरी गढ़वाल की प्रशंसा की गयी। श्री अशोक कुमार ने कहा कि मिशन हौसला की तरह ही ऑपरेशन मर्यादा के अन्तर्गत अच्छा कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा।

दिनांक 11 सितम्बर 2021 को प्रदेश स्तर पर प्रस्तावित लोक अदालत में माननीय न्यायालयों का पूरा सहयोग करें।

अन्तरराज्यीय बैरियरों पर ड्यूटी के दौरान प्रदेश में आने वाले लोगों के साथ सख्ती के नाम पर किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न हो, जिससे पुलिस की छवि प्रभावित हो।

ड्रग्स जैसे अपराधों में संलिप्त माफियाओं और तस्करों की सम्पत्ति को फ्रीज करने की कार्यवाही की जाए। साइबर अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु साइबर सेल में दक्ष कर्मियों को ही नियुक्त किया जाए।

 

 

Exit mobile version