कोलकाता: कोलकाता से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भाजपा के उम्मीदवार ने आरोप लगाया है कि हमारा पोलिंग एजेंट अंदर बैठा था, जब 31 साल की महिला की बजाय वोट डालने 50 साल की महिला आई। जब एजेंट ने इसके खिलाफ बोलना चाहा तो महिला चिल्लाने लगी। यही टीएमसी का गुंडाराज है। वहीं भाजपा उम्मीदवार के इस आरोप पर फिलहाल टीएमसी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है ।
Share this:
Related posts:
