ज्योति यादव,डोईवाला। देश कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर डोईवाला विधानसभा में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। बुधवार को कांग्रेसियों द्वारा भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा निकाली गई।
आज कांग्रेस द्वारा तिरंगा यात्रा का दूसरा दिन डोईवाला विधानसभा में रानीपोखरी से जॉलीग्रांट होते हुए भानियावाला आयी और डोईवाला पहुची, तिरंगा यात्रा में रानीपोखरी से शुरू होने के बाद अठुरवाला के शहीद द्वार पर स्व राजेश नेगी पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने शहीद के नाम दीपक जला कर शहीद को श्रंद्धाजलि दी। व सभी कार्यकर्ताओं ने पुष्प चढ़ाए।
पद यात्रा मे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा भारत माता की जय के नारे लगाए गए।
ज्वालापुर विधायक एवं यात्रा के देहरादून सह परवेक्षण रवि बहादुर ने बताया की कांग्रेस द्वारा देश भर में भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है और जिसका उद्देश जनता से सीधा संवाद करना है। कहा की हमारी कोशिश है की देश के सभी धर्मो को एकजुट लेकर चले और एक नए भारत का निर्माण हो, जो हिंसा और भेदभाव से एकदम दूर हो।
इस दौरान जिलाध्यक्ष परवादून अश्वनी बहुगुणा, प्रदेश सचिव करतार नेगी, सागर मनवाल, गौरव सिंह, भारत भूषण, हरीश बिजलवान, जयंत रमोला, रंजीत बॉबी,आदि सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।