ज्योती यादव,डोईवाला। बीएसएफ,नगर पालिका परिषद और वन विभाग द्वारा क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा निकाल कर राष्ट्र को मजबूत करने का संकल्प लिया।
बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट हेमंत कोठियाल ने देश भक्ति के नारों के साथ संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली गई।
लोगों से राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने की अपील की। नगर पालिका परिषद और सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं ने वाद्य यंत्रों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली,नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी और संस्कार भारती नगर अध्यक्ष ईश्वर चंद अग्रवाल ने कहा कि तिरंगा हमारी राष्ट्रीय पहचान और गौरव का प्रतीक है इस यात्रा के माध्यम से हम देशवासियों को यह संदेश देना चाहते हैं कि हमें अपने देश और उसके प्रतीको पर गर्व है।
लच्छीवाला वन क्षेत्राधिकारी घनानंद उनियाल ने तिरंगा यात्रा को राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने का सुनहरा अवसर बताया।
तिरंगा यात्रा में हर ज्ञानचंद सरस्वती मंदिर विद्या मंदिर प्रधानाचार्य महेश गुप्ता, सेनेटरी इंस्पेक्टर सचिन रावत, नगर पालिका अवर अभियंता अखिलेश खंडूरी, सुपरवाइजर सुरेंद्र कुमार नीरज कुमार,संचित पांडे, पंकज सेमवाल, ममता सैनी नरेश बलूनी शिवानी आदि मौजूद रहे।