Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

टाइम्स ग्रुप की अध्यक्ष इंदु जैन का 84 की उम्र में निधन

Times Group Chairman Indu Jain died at the age of 84 on Thursday. He told that he breathed his last in Delhi. In a tweet, Times Group's news channel 'Times Now' described Jain as a lifelong spiritual seeker, leading philanthropist, eminent patron of the arts and a staunch supporter of women's rights. He is reported to have died due to complications arising from a corona virus infection. Prime Minister Narendra Modi condoled the death of Indu Jain and said that he will be remembered for his initiative in the field of community service, his passion for India's progress and his keen interest in culture. He tweeted, 'I am saddened by the death of Indu Jain, the chairman of Times Group. He will be remembered for his steps in the field of community service, his passion for India's progress and his keen interest in culture. ' The Prime Minister recalled the opportunities of his dialogue with Indu Jain and expressed condolences to the family.

टाइम्स ग्रुप की अध्यक्ष इंदु जैन का गुरुवार को 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने बताया कि उन्होंने दिल्ली में अंतिम सांस ली। टाइम्स समूह के समाचार चैनल ‘टाइम्स नाउ’ ने एक ट्वीट में जैन को आजीवन आध्यात्मिक साधक, अग्रणी परोपकारी, कला की प्रतिष्ठित संरक्षक और महिला अधिकारों का जबदस्त समर्थक बताया। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण से उत्पन्न जटिलताओं के कारण उनका निधन हो गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदु जैन के निधन पर शोक जताया और कहा कि सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए पहल, भारत की प्रगति को लेकर उनके जज्बे और संस्कृति के प्रति गहरी दिलचस्पी के लिए उन्हें याद किया जाएगा।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘टाइम्स समूह की अध्यक्ष इंदु जैन के निधन से दुखी हूं। सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में उनके द्वारा उठाए गए कदमों, भारत की प्रगति को लेकर उनके जज्बे और संस्कृति के प्रति गहरी दिलचस्पी के लिए उन्हें याद किया जाएगा।’ प्रधानमंत्री ने इंदु जैन के साथ अपने संवाद के अवसरों को याद किया और परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त की।

 

Exit mobile version