Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

टिकटॉक ऐप ने ली युवक की जान, पढ़े पूरी खबर

A 25-year-old youth drowned in the Jhelum river of Punjab province during the shooting of a video for the online platform Tiktok in Pakistan. According to the Dawn newspaper, the deceased Sheikh Ali and his friend decided to jump into the river from a place in Nekokara while the third friend was busy shooting his acrobatics. The friend who jumped in the river with Ali knew how to swim and came out of the river while Sheikh died. The Daily Times newspaper reported that rescue divers had not yet found his body. Let us tell you that Tiktok is popular in Pakistan. Hundreds of youths have died so far making dangerous videos. Recently on May 20, a 19-year-old Pakistani, Hamidullah, tried to shoot himself with a pistol while filming a video for Tiktok, but he did not know that the pistol contained a bullet. He was also killed in this accident. He just wanted to put this scene on social media by acting, but the bullet went off. The incident took place in Swat district of Khyber Pakhtunkhwa province. Let us tell you that in October last year, the Government of Pakistan had banned Tiktok, citing the example of obscenity and indecent content. But the ban was lifted the following month after it received assurances from the company.

पाकिस्तान में ऑन लाइन प्लेटफार्म टिकटॉक के लिए एक वीडियो की शूटिंग के दौरान पंजाब प्रांत की झेलम नदी में एक 25 साल का युवक डूबकर मर गया। डॉन अखबार के मुताबिक मृतक शेख अली और उसके दोस्त ने नेकोकारा में एक जगह से नदी में कूदने का फैसला लिया जबकि तीसरा दोस्त उनकी कलाबाजी को शूट करने में जुटा रहा।अली के साथ नदी में कूदा दोस्त तैरना जानता था और नदी के बाहर निकल आया जबकि शेख की मौत हो गई। डेली टाइम्स अखबार ने बताया कि बचाव गोताखोरों को अभी तक उसका शव नहीं मिला है। बता दें कि टिकटॉक पाकिस्तान में लोकप्रिय है। खतरनाक वीडियो बनाते हुए अभी तक सैकड़ों युवकों की जान जा चुकी है। हाल ही में 20 मई को एक 19 वर्षीय पाकिस्तानी हमीदुल्लाह ने टिकटॉक के लिए वीडियो फिल्माते वक्त पिस्टल से खुद को शूट करने की कोशिश की, लेकिन उसे नहीं पता था कि पिस्टल में गोली है। इस हादसे में वह भी मारा जा चुका है। वह सिर्फ अभिनय करके इस सीन को सोशल मीडिया पर डालना चाहता था, लेकिन गोली चल गई। यह घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात जिले में हुई थी।बता दें कि पिछले वर्ष अक्तूबर में पाकिस्तान सरकार ने अश्लीलता और अशोभनीय कंटेंट का उदाहरण देते हुए टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन कंपनी से आश्वासन मिलने के बाद इसके अगले महीने प्रतिबंध हटा लिया गया था।

 

 

Exit mobile version