Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Ticket To Bollywood Singer’s Father : बाॅलीवुड सिंगर के पिता को बीजेपी का टिकट, इस विधानसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव

Ticket To Bollywood Singer's Father

Ticket To Bollywood Singer's Father

Ticket To Bollywood Singer’s Father : बीजेपी ने विधानसभा चुनाव-2022 के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी हैं। संसदीय बोर्ड की बैठक में हर विधानसभा सीट में मंथन के बाद 59 प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगा दी है। भाजपा ने चकराता विधानसभा सीट से जुबीन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल को चुनावी मैदान में उतारा है। माना जा रहा है कि वह जीत दर्ज कर सदन में प्रवेश कर सकते हैं।

Ticket To Bollywood Singer’s Father : रामशरण नौटियाल का चुनावी सफर आसान नहीं

हालांकि, रामशरण नौटियाल का चुनावी सफर आसान नहीं होगा। उनका सीधा मुकाबला, कांग्रेस के प्रीतम सिंह के साथ होगा। चकराता विधानसभा में लोकप्रिय नेता होने के साथ ही प्रीतम सिंह नेता प्रतिपक्ष भी हैं। उनकी गिनती सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने वाली नेताओं में होती है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी संभाल चुके सिंह की चकराता विधानसभा सीट में अच्छी पकड़ है।

Ticket To Bollywood Singer’s Father : पिछले काफी समय से राजनीति में सक्रिय

बात करें तो जुबीन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल की तो वह भी पिछले काफी समय से राजनीति में सक्रिय है। बेटे जुबीन के प्रशांसकों और वोट बैंक को आकर्षित करने में जुबीन अहम भूमिका निभा सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि रामशरण नौटियाल कांग्रेस के प्रीतम सिंह को कांटे की टक्कर दे सकते हैं।

Exit mobile version