Three Smugglers Arrested With Smack : 21.20 ग्राम अवैध स्मैक संग तीन तस्कर गिरफ्तार
रिर्पोट–ज्योति यादव
Three Smugglers Arrested With Smack : डोईवाला- विधानसभा चुनाव 2022 के चलते डोईवाला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में डोईवाला पुलिस ने मंगलवार को 21.20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया।
Three Smugglers Arrested With Smack : नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही
डोईवाला के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
Three Smugglers Arrested With Smack : गढ़वाली कॉलोनी को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया
चौकी प्रभारी लालतप्पड़ द्वारा मय हमराही कर्मचारी के दौराने चैकिंग मंगलवार की रात्रि को लालप्पड़ क्षेत्र से तीन अभियुक्त शैलेश पुत्र सूर्यभान निवासी शिवलोक कॉलोनी अधोइवाला, अभिषेक पुत्र उमेश चंद निवासी तुनवाला, शुभम पुत्र विजय निवासी गढ़वाली कॉलोनी को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1लाख 10 हज़ार है।