Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

देहरादून में तीन सड़क हादसे :सड़क पार कर रहे व्यक्ति को कार ने मारी टक्कर,तो दूसरी तरफ खाई में गिरी कार, वहीं ट्रक की चपेट में आने से वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी की मौत

road axcident dehradun

देहरादून: दून जिले में बीती बुधवार रात दो सड़क हादसे हुए जिसमे दो लोगों की मौत हो गई। पहला सड़क हादसा कालसी क्षेत्र में हुआ जहां एक आल्टो कार खाई में जा गिरी जिसमे चालक की मौत हो गई। वहीं दूसरा मामला कैंट क्षेत्र का है जहां राह चलते एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात सूचना मिली की कोटी मिनस मार्ग पर जामवा के पास एक अल्टो कार गहरी खाई में गिरी है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ पहुंची जहां रेस्क्यू कर शव को खाई से निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जानकारी मिली है कि कार में चालक ही सवार था। मृतक की पहचान सुरेश कुमार (32 वर्ष) पुत्र दौलत राम निवासी दुईनाल, भलाड़ू, शिमला, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई। शव को राजस्व पुलिस के सुपुर्द किया गया है।

सड़क पार कर रहे व्यक्ति को कार ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

कैंट क्षेत्र में रात करीब 8 बजे बल्लूपुर फ्लाई ओवर के पास के पास सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गया। उपचार के दौरान देर रात व्यक्ति की मौत हो गई है। कैंट कोतवाली पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।इंस्पेक्टर विद्या भूषण नेगी ने बताया कि होटल आनंदम, बल्लूपुर फ्लाईओवर के पास एक अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी है। सूचना पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। जानकारी की गई तो मौके पर मौजूद व्यक्तियों ने बताया कि एक व्यक्ति सड़क पार कर रहा था। तभी प्रेमनगर की ओर से आ रही एक अज्ञात फॉर्च्यूनर कार ने उसे टक्कर मार दी।इसके बाद कार किशन नगर चौक की तरफ तेजी से चली गई। पुलिस ने घायल व्यक्ति को कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां देर रात उपचार के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान संतोष पाल निवासी दरभंगा बिहार, हाल निवासी चोरखाला के रूप में हुई। जानकारी जुटाने पर पता चला कि वो मजदूरी का कार्य करता था। घटना के संबंध में अज्ञात वाहन की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरा फुटेज चेक कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

ट्रक की चपेट में आने से वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी की मौत

पटेलनगर क्षेत्र में देर रात्रि आईएसबीटी फ्लाई ओवर के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गयी, जिसमें बाइक सवार वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी व उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के गढ़वाल मण्डल प्रभारी जीतपाल बर्त्वाल की मौके पर मौत हो गयी, सूचना पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा जानकारी की गई तो आईएसबीटी गेट नम्बर 02 के पास एसबीआई एटीएम के सामने एक मोटर साइकिल पीछे से आ रहे ट्रक द्वारा ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर ट्रक के सामने फिसल गयी, जिससे बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति छटक कर ट्रक पिछले टायर के नीचे आ गया तथा उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।बता दें की उत्तराखण्ड आन्दोलन मे़ जीतपाल दिल्ली रैली के दौरान मुजफ्फरनगर काण्ड मे़ घायल हुए थे एवं वह मुजफ्फरनगर काण्ड मे़ CBI के प्रमुख गवाह भी रहे है। वह अभी चार वर्ष पहले ही शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे। वह अपने पीछे पत्नी के साथ दो पुत्र एवं दो पुत्रियों क़ो छोड़ गये।जीतपाल अंतिम दिनो तक राज्य हितों से लेकर राज्य आन्दोलनकारियों क़ी मांगो क़ो लेकर व प्रत्येक कार्यक्रम मे़ हमेशा सक्रिय रहते थे।घटना में मृतक के पुत्र विवेक बर्तवाल, जो मोटर साइकिल चला रहा था,विवेक को हल्की चोटें आयी। पुलिस द्वारा शव को आगे कार्यवाही के लिए कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया है, मौके से ट्रक चालक, ट्रक को छोडकर फरार हो गया। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि वहानों को कब्जे में लेकर चौकी पर खडा किया है,उक्त घटना के सम्बन्ध में पुलिस चालक की तलाश में जुटी है|

Exit mobile version