Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

तीन सौ आवारा श्वान पशुओं का होगा बधियाकरण

अल्मोड़ा। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. रविन्द्र चन्द्रा ने बताया कि आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से जनपद में श्वान पशु बधियाकरण कार्यक्रम प्रारम्भ हो चुका है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया द्वारा 30 सितम्बर 2020 को आयोजित जनपदीय पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में नगरपालिका और पशुपालन विभाग के सहयोग से दिल्ली की फ्रेंडिकोज संस्था के पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा एनटीडी स्थित एबीसी केंद्र पर 29 अक्टूबर बधियाकरण कार्य किया जा रहा है। बताया कि संस्था द्वारा अभियान के अन्तर्गत 250 से 300 आवारा श्वान पशुओं का बधियाकरण किया जाना प्रस्तावित है। प्रथम दो दिवस में 65 आवारा श्वान पशुओं का बधियाकरण किया जा चुका है। इस बधियाकरण कार्यक्रम में पशु प्रेमी कामिनी कश्यप सहित पशु चिकित्सको द्वारा अपना विशेष सहयोग दिया जा रहा है।

Exit mobile version