उत्तराखंडगढ़वालदेहरादूनबड़ी ख़बर

आज से तीन दिवसीय अर्थ चिंतन पर होगी चर्चा,कई हस्तियां प्रतिभाग करेंगी।

देहरादून :अर्थ चिंतन पर गुरुवार से तीन दिवसीय बेविनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, भूपेंद्र यादव समेत कई हस्तियां प्रतिभाग करेंगी।
स्वदेशी जागरण मंच की ओर से बुधवार को जाखन स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। मंच के प्रांत संयोजक सुरेंद्र ने ये जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय इस वेबिनार का आयोजन स्वदेशी शोध संस्थान एवम एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें 2030 तक बीपीएल मुक्त भारत, हर हाथ को काम, पर्यावरण को बनाए रखते हुए एवं विकास का लाभ सर्वसमावेशी हो इस प्रकार की 10 ट्रिलियन डॉलर की भारतीय अर्थव्यवस्था का निर्माण आदि बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। मंच के संरक्षक जीएस वार्ने ने कहा कि कृषि को उन्नत बनाते हुए इस छेत्र को रोजगार से जोड़ने की आवश्यकता है। नई तकनीक का इस्तेमाल की जाए। उन्होंने युवाओं से कहा कि कृषि आधारित उद्योग से जुड़े,इसमें अपार संभावनाएं हैं। नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार, जोहो कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष श्रीधर वेम्बू, मनिपाल एजुकेशन समूह के अध्यक्ष मोहन दास पाई, अमूल के प्रबंध निदेशक आरएस सोढ़ी, पतंजलि से आचार्य बालकृष्ण आदि विद्धवान चर्चा करेंगे। प्रेसवार्ता के दौरान धर्मेंद्र चौहान, प्रिंस यादव, दरवान सिंह, प्रवीन पुरोहित आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0