Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

अवैध खुखरी सहित सांसी गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। देहरादून पुलिस ने सांसी गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जोगीवाला गश्त दौरान सांसी गैंग के तीन सदस्यों को मोहकमपुर फ्लाईओवर के नीचे से देर रात गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से अवैध खुंखरियां बरामद हुयीं। पूछताछ करने पर लाइसेंस दिखाने में नाकाम रहे। इसलिए उन्हें अवैध खुखरी रखने के जुर्म में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
सांसी गैंग के तीनों सदस्य मध्य प्रदेश के राजगढ़ तथा नरसिंहगढ़ के रहने वाले है। जो शादी समारोह में शामिल होकर वारदात को अंजाम देते है। पूर्व में भी सांसी गैंग के सदस्यों ने देहरादून व हरिद्वार वारदात को अंजाम दिया है। गत वर्ष दिसंबर माह में जोगीवाला चौकी के अंतर्गत स्थित ओम फार्म में सांसी गैंग के सदस्यों ने टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया था, जिन्हें फरवरी में गिरफ्तारी किया गया था। गुरुवार देर रात को जोगीवाला पुलिस ने सांसी गैंग के तीन सदस्यों को मोहकमपुर फ्लाईओवर के नीचे से अवैध खुंखरी सहित गिरफ्तार कर लिया जो कुछ दिन पहले ही राजगढ़ से देहरादून आए थे। पुलिस का कहना है कि आरोपी फिर से शादी समारोह में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे।
पूछताछ में आरोपियों की पहचान सचिन सिसोदिया पुत्र रणधीर सिसोदिया उम्र 25 वर्ष, राज सिसोदिया पुत्र रामनारायण सिसोदिया उम्र 23 वर्ष, राहुल सिसोदिया पुत्र राम नारायण सिसोदिया उम्र 21 वर्ष सभी आरोपी ग्राम गुलखेड़ी तहसील पचोर थाना बोडा जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश के निवासी है।

Exit mobile version