Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

हरिद्वार के ज्वेलरी शोरूम में हुई चोरी में तीन आरोपी गिरफ्तार, दो लाख रुपये सहित चांदी की मूर्ती बरामद

The police have claimed to have arrested the accused of robbery of two crores in broad daylight at the jewelery showroom in Haridwar on Thursday. Police have arrested three accused from whom two lakh rupees in cash, a silver idol and two pistols have been recovered. Police say that the arrested accused are members of a gang operating in Bulandshahr, UP. The search is on for the remaining 5 absconding people. While disclosing the incident in Jwalapur Kotwali, SSP Senthil Abudai Krishnaraj S of Haridwar said that since the incident, the District Police STF, CIU was busy in nabbing the accused. For this 10 teams were made. Today, on the information of the informer, the caretaker of Roorkee's Zilla Panchayat Guest House was taken into custody by the culvert. From whom after rigorous interrogation, he told to be involved in the robbery. On the spot of the arrested accused, the other two accused were arrested from Saharanpur and Bulandshahr in UP.

हरिद्वार – हरिद्वार में बृहस्पतिवार को ज्वेलरी शोरूम पर दिनदहाड़े हुई दो करोड़ की लूट के आरोपियों को गिरफ्तार करने का पुलिस ने दावा किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से दो लाख रुपये नगद, चांदी की एक मूर्ति और दो तमंचे बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी यूपी के बुलंदशहर में सक्रिय एक गैंग के सदस्य हैं। बाकी फरार 5 लोगों की तलाश की जा रही है।

हरिद्वार के एसएसपी सेंथिल अबुदाई कृष्णराज एस ने ज्वालापुर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि घटना के बाद से जिला पुलिस एसटीएफ, सीआईयू आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई थी। इसके लिए 10 टीमों का बनाई गई थी। आज मुखबिर की सूचना पर रुड़की के जिला पंचायत गेस्ट हाउस के केयरटेकर को पुलिया ने हिरासत में लिया। जिस से सख्ती से पूछताछ करने के बाद उसने लूट की वारदात में शामिल होना बताया। पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर अन्य दो आरोपियों को यूपी के सहारनपुर और बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया।

Exit mobile version