Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले, तीन आरोपी गिरफ्तार

Dehradun - After remdesivir injection from the capital Dehradun, now the process of black marketing of black fungus injection "Amphotericin-B" has started. is . 5 injections of black fungus have been recovered from these three accused. The accused used to demand 50 thousand to 85 thousand rupees for these injections. According to the information, 2 accused, 2 accused are residents of Chamoli and 1 Pauri. According to the information given by the station in-charge Dharmendra Rautela, it is being investigated right now that this injection is not fake or not.

देहरादून – राजधानी देहरादून से रेमडिसिवर इंजेक्शन के बाद अब ब्लैक फंगस इंजेक्शन “Amphotericin-B” की कालाबाजारी का सिलसिला शुरु हो गया है ।आपको बता दें कि क्लेमनेटोऊन थाना पुलिस प्रभारी धर्मेंद्र रौतेला ने ब्लैक फंगस इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले तीन लोगो को गिरफ्तार किया है । इन तीनों आरोपियों के पास से ब्लैक फंगस के 5 इंजेक्शन बरामद हुए है । इन इंजेक्शन के लिए आरोपी 50 हजार से लेके 85 हजार रुपये तक की मांग किया करते थे । जानकारी के अनुसार 2 आरोपी 2 आरोपी चमोली व 1 पौड़ी का रहने वाला है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र रौतेला ने की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अभी ये जांच कराई जा रही है कि ये इंजेक्शन नकली तो नही है।

Exit mobile version