Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे हजारों कर्मचारी

Thousands of employees took to the streets demanding restoration of old pension

देहरादून: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर भारी संख्या में उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से कर्मचारी परेड ग्राउंड पहुंचे। बसों और अन्य वाहनों के माध्यम से धीरे-धीरे कर्मचारी एकजुट हुए, जिसके बाद आंदोलनकारियों ने सचिवालय कूच किया। हालांकि, पुलिस ने उन्हें व्हाइट हाउस के निकट बैरियर पर रोक दिया। भारी संख्या में पहुंचे आंदोलनकारीमांग को लेकर शांतिपूर्वक ढंग से धरने पर बैठ गए।अब तक करीब तीन हजार कर्मचारी परेड ग्राउंड में पहुंच चुके हैं। वहीं, पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को चौकस किया गया है।

कर्मियों के कूच को देखते हुए स्थानीय पुलिस के अलावा तीन प्लाटून पीएसी को भी ड्यूटी पर मुस्तैद किया गया है। पुलिस की ओर से सचिवालय से पहले बैरिकेडिंग की गई। कर्मचारियों की ज्यादा संख्या देखते हुए पुलिस ने पहले ही सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी थी। आंदोलन का नेतृत्व विजय कुमार बंधू राष्ट्रीय अध्यक्ष कर रहे हैं, जिसमें सभी शिक्षक, अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं।

Exit mobile version