Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालो की अब खैर नहीं, सोशल मीडिया इंटरवेंशन सेल का हुआ गठन

Dehradun - Social media is one such medium which is currently used by most of the people. It is to be noted that some people use it for the right purpose while some people try to create law and order problem through social media. Through social media some people try to create enmity among different sections of the society, communities by spreading rumours, false news. To keep an eye on such persons and to deal with them, a Social Media Intervention Cell is being formed by the Uttarakhand Police at Cyber ​​Crime Police Station Dehradun. The main objective of Social Media Invention will be to dispel the rumors and start a positive counter, along with counseling such people who spread rumors or make false news viral. Criminal cases will also have to be registered with the SAIL's efforts to immediately remove any social media content causing law and order problems and disturbing public peace. Giving information, the Deputy Inspector General of Police said that the police is dedicated to the safety and peace of the public. The Social Media Invention Cell will be a specialized unit within the Cyber ​​Crime Police Station equipped with modern software to identify miscreants and initiate legal proceedings. The Social Media Intervention Cell will work in sync with the Citizen Financial Cyber ​​Fraud Reporting and Management System (CFCFRMS). Cyber ​​helpline number-155260 under CFCFRMS is helping people in redressal of cyber financial complaints. Both the cells will take forward the efforts of Uttarakhand Police in its fight against financial and non-financial cyber crimes.

देहरादून – सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम जिसका वर्तमान में अधिकतर लोग इस्तेमाल करते हैं । ध्यान देने वाली बात यह है कि कुछ लोग इसका इस्तेमाल सही काम के लिए करते हैं तो कुछ लोग सोशल मीडिया के माध्यम से कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने का प्रयास करते हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ लोग अफवाह, झूठी खबरें फैलाकर समाज के विभिन्न वर्गों, समुदायों के बीच बैर पैदा करने की कोशिश करते हैं । ऐसे व्यक्तियों पर नजर रखने व उनसे निपटने के लिए उत्तराखंड पुलिस द्वारा साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून में सोशल मीडिया इंटरवेंशन सेल का गठन किया जा रहा है।

सोशल मीडिया इन्वेंशन का मुख्य उद्देश्य अफवाहों को दूर करने व पॉजिटिव काउंटर शुरू करने के साथ ऐसे लोगों की काउंसलिंग करना होगा जो अफवाहें फैलाते हैं अथवा झूठी खबरें वायरल करते है। सेल द्वारा कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने एवं सार्वजनिक शांति भंग करने वाले किसी भी सोशल मीडिया सामग्री को तुरंत हटाने के प्रयास के साथ आपराधिक मामले दर्ज करना भी होगा।

पुलिस उप महानिरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस जनता की सुरक्षा और शांति के लिए समर्पित है। सोशल मीडिया इंटेवेंशन सेल साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के भीतर एक विशेष इकाई होगी जो आधुनिक सॉफ्टवेयर से लैस होगी ताकि शरारती तत्वों की पहचान की जा सके और कानूनी कार्यवाही शुरू की जा सके।

सोशल मीडिया इंटरवेंशन सेल, नागरिक वित्तीय साइबर धोखाधड़ी रिपोर्टिंग और प्रबंधन प्रणाली (CFCFRMS) के साथ समरूपता में कार्य करेगा। CFCFRMS के तहत साइबर हेल्पलाइन नंबर -155260 साइबर वित्तीय शिकायतों को दूर करने में लोगों की मदद कर रहा है। दोनों प्रकोष्ठ वित्तीय और गैर-वित्तीय साइबर अपराधों के खिलाफ अपनी लड़ाई में उत्तराखंड पुलिस के प्रयासों को आगे बढ़ाएंगे |

Exit mobile version