Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

This Year’s Mahashivratri : महाशिवरात्रि पर इन 5 राशि वालों पर बरसेगी शिव कृपा…

This Year's Mahashivratri

This Year's Mahashivratri

This Year’s Mahashivratri : 1 मार्च 2022, को महाशिवरात्रि है. भगवान शिव और माता पार्वती के विवाहोत्‍सव के दिन आसमान में ग्रह भी महासंयोग बना रहे हैं. ज्‍योतिष शास्‍त्र के मुताबिक महाशिवरात्रि के दिन शनि की मकर में चंद्रमा, शनि, शुक्र, बुध और मंगल ग्रह मिलकर पंच ग्रही योग बनाएंगे. ग्रहों का यह महासंयोग 5 राशि वालों के लिए बेहद शुभ है. इन राशि वाले जातकों पर शिव जी की असीम कृपा बरसेगी. उन्‍हें धन लाभ होगा और जबरदस्‍त कामयाबी भी मिलेगी.

This Year’s Mahashivratri : मेष राशि (Aries)

मेष राशि के जातकों पर इस महाशिवरात्रि शिव जी की विशेष कृपा रहेगी. धन लाभ होगा, जो आर्थिक स्थिति को मजबूती देगा. कारोबारियों को विशेष तौर पर लाभ होने के योग हैं. यह समय भाग्‍य में बढ़ोतरी करेगा, जिससे रुके हुए काम भी अब बनने लगेंगे.

This Year’s Mahashivratri : वृषभ (Taurus)

वृषभ राशि वालों के लिए महाशिवरात्रि पर हो रहा ग्रहों का महासंयोग किस्‍मत बदलने वाला साबित होगा. किस्‍मत की मदद से उन्‍हें हर काम में सफलता मिलेगी. अटका हुआ धन मिलेगा. कहीं से लाभ होगा. लव लाइफ अच्‍छी रहेगी. बेहत

This Year’s Mahashivratri : मिथुन (Gemini)

This Year’s Mahashivratri : मिथुन (Gemini) : महाशिवरात्रि के दिन मिथुन राशि वालों को कोई शुभ समाचार मिल सकता है. साथ ही इस दिन भोलेनाथ का विशेष आशीर्वाद मिलेगा. दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी.

This Year’s Mahashivratri : तुला राशि (Libra)

तुला राशि वालों को यह महाशिवरात्रि भौतिक सुख बढ़ाने वाली साबित होगी. धन लाभ होगा. विलासिता की चीजें खरीद सकते हैं. जॉब का ऑफर मिल सकता है. करियर के लिए यह समय बहुत अच्‍छा रहेगा. यात्रा पर जाने के भी योग बन रहे हैं.

This Year’s Mahashivratri : मकर राशि (Capricorn) 

चूंकि ग्रहों का संयोग मकर राशि में ही बन रहा है इसलिए सबसे ज्‍यादा शुभ असर इसी राशि वालों को मिलेगा. उन्‍हें करियर-कारोबार में बड़ी तरक्‍की मिल सकती है. प्रमोशन होने, नई जॉब लगने, इंक्रीमेंट होने के प्रबल योग हैं.

Exit mobile version