Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

इसने ही किया था देहरादून पुलिस के नाक में दम, ये थी वजह !

dehradun police

देहरादून : राजधानी पुलिस के नाक में दम कर देने वाले शातिर अपराधी को आखिरकार दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। राजधानी की नेहरु कॉलोनी और डालनवाला पुलिस ने एक शातिर टायर चोर को गिरफ्तार किया है। बाकी उसके साथी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। पुलिस ने चोर को दिल्ली से गिऱफ्तार किया है वो भी चोरी के 8 टायरों के साथ।

दरअसल,इस माह की दो तारीख की रात्रि को थाना डालनवाला क्षेत्र व थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्रअंतर्गत दो कारों के 8 टायर किसी अज्ञात कार सवार द्वारा चोरी कर ले गए थे। जिसके संबंध में थाना डालनवाला में व थाना नेहरू कॉलोनी में चोरी के अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किए गए। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के कई संभव प्रयास किए। लेकिन वो हाथ नहीं लग रहे थे। इसके लिए कई टीमों का गठन किया गया। मुखबीर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने एक अभियुक्त कृष्णा यादव को चोरी किए 8 टायरों व घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार के साथ रामा रोड मोती नगर दिल्ली से गिरफ्तार किया।

पूछताछ में बताया

अभियुक्त कृष्णा यादव द्वारा पूछताछ में बताया गया कि दिनांक 1 फरवरी को वो औप उसका दोस्त वंश, नीलकंठ मंदिर घूमने आए थे और वापसी में वह दोनों ने रात में देहरादून के दो अलग-अलग जगह से दो कार KIA व i20 के कुल 8 टायर चोरी कर लिए, जिन्हें उन्होंने अपनी स्विफ्ट कार से रोहिणी दिल्ली ले आये थे, जिन्हें बेचकर हम पैसे कमाना चाहते थे। हमने पहले भी दिल्ली में टायर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था किंतु हम कभी पकड़े नहीं गए। हम लोग चोरी के टायरों को राह चलते कार चालकों को आधे दामों पर बेच देते थे।

नाम पता अभियुक्त

कृष्णा यादव पुत्र सतीश यादव निवासी मकान नंबर 251 फर्स्ट फ्लोर, विहार सेक्टर 24 थाना बेगमपुर, रोहिणी, दिल्ली उम्र 22 वर्ष।

पता वांछित अभियुक्त

वंश पुत्र स्व0 अनिल निवासी pocket-2 सेक्टर 24 थाना बेगमपुर, रोहिणी दिल्ली।

पुलिस टीम
1- सरिता डोभाल, पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून
2- जूही मनराल, पुलिस उपाधीक्षक डालनवाला
3- पल्लवी त्यागी, पुलिस उपाधीक्षक नेहरुकोलोनी
4- मणि भूषण श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक डालनवाला
5- राकेश गुसाईं, प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी
6- वरिष्ठ उप निरीक्षक दीपक धारीवाल, थाना डालनवाला
7- उ.नि. धनीराम पुरोहित, चौकी प्रभारी नेहरू कॉलोनी
8- उ.नि. विवेक भंडारी, चौकी प्रभारी आराघर
9- का. सौरभ वालिया, थाना डालनवाला
10- का. मुकेश कंडारी, थाना डालनवाला
11- का. प्रकाश, थाना नेहरू कॉलोनी

Exit mobile version