Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कारगर साबित हुई सरकार और AIIMS की ये सेवा, लोगों को मिल रहा जीवनदान !

air-ambulance

ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश का हैलीपेड आघात चिकित्सा और आपात स्थिति के मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है। पिछले छह माह के दौरान एअर एम्बुलेन्स के माध्यम से इलाज के लिए 11 मरीजों को एम्स ऋषिकेश पंहुचाया जा चुका है। एम्स ऋषिकेश के हेली एविएशन इंचार्ज और ट्राॅमा सर्जन डाॅक्टर मधुर उनियाल ने बताया कि यह सुविधा पवर्तीय क्षेत्रों के लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि एम्स देश का पहला सरकारी स्वास्थ्य संस्थान है. जहां हैलीपेड की सुविधा है। डाॅक्टर उनियाल ने कहा कि यह विश्वस्तरीय सुविधा एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकान्त की दूरदर्शी सोच की वजह से शुरू हो पायी है।

2 अक्टूबर 2020 से 20 फरवरी 2021 तक हैली एम्बुलेंस से पहुंचे मरीज

1- 2 अक्टूबर- पौड़ी से 55 वर्षीय ब्रेन स्ट्रोक का 1 रोगी
2- 15 अक्टूबर- पौड़ी से वाया देहरादून 44 वर्षीय पेन्क्रियाज का 1 रोगी
3- 9 दिसंबर- चमोली से कोविड पाॅजिटिव 3 रोगी
4- 10 दिसंबर – कर्णप्रयाग से 1 कोविड मरीज
5- 4 जनवरी- सहस्त्रधारा, देहरादून से गले के टाॅन्सिल से ग्रसित 5 वर्षीय बालक
6- 29 जनवरी- पौड़ी से 55 वर्षीय मुहं में सूजन का रोगी
7- 19 फरवरी- टिहरी से 28 साल की 1 गर्भवती महिला
8- 20 फरवरी- देवाल चमोली से सड़क दुर्घटना के 2 घायल मरीज

Exit mobile version