Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

विधानसभा में कार्यरत इस शख्स ने दुनिया को कहा अलविदा, कोरोना से हुआ निधन

Dehradun - A very sad news is coming out from the capital Dehradun, where Pankaj Mehar, who was working as a reporter in the Vidhan Sabha, has passed away. Pankaj Meher has died due to corona infection. There is an atmosphere of mourning in the state due to the death of Pankaj Meher. Let us tell you that Speaker Premchandra Agarwal has also expressed deep condolences on the death of Pankaj Maihar. Assembly Speaker Premchand Agrawal has said that Pankaj Mehar was a conscientious and happy person and he used to play an important role while reporting in the parliamentary proceedings during the Vidhan Sabha session. Mr. Aggarwal said that the Vidhan Sabha Secretariat has lost a good employee due to his death. Praying for the peace of the departed soul, the Speaker has expressed his condolences to the bereaved families. According to the information, Pankaj Mehar got corona infected a long time ago while he was undergoing treatment in the hospital. But today Pankaj Mehar's health suddenly deteriorated and he died.

देहरादून – राजधानी देहरादून से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर विधानसभा में रिपोर्टर पद पर कार्यरत  पंकज महर का निधन हो गया है । पंकज महर का निधन कोरोना संक्रमण के चलते हुआ है  ।वही पंकज महर के निधन से प्रदेश में शोक का माहौल है । आपको बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने भी पंकज महर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है ।

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहै हा कि पंकज महर एक कर्तव्यनिष्ठ एवं खुशदिल इंसान थे एवं विधानसभा सत्र के दौरान संसदीय कार्यवाही में रिपोर्टिंग करते हुए वह अहम भूमिका अदा करते थे। अग्रवाल ने कहा कि उनके निधन से विधानसभा सचिवालय ने एक अच्छा कर्मचारी खो दिया है।विधानसभा अध्यक्ष ने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।जानकारी के अनुसार पंकज महर काफी दिनों पहले कोरोना संक्रमित हुए वहीं अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था । लेकिन आज पंकज महर की तबियद अचानक बिगड़ी और उनकी मौत हो गई ।

 

 

Exit mobile version