Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड के इस लाल ने मात्र 26 साल की उम्र में देश के लिए दी जान, कुछ वक्त पहले हुई थी सगाई

There is a sad news for Chamoli - Veer Bhoomi Uttarakhand. Sachin Kandwal, a resident of Kandwal village of Narayan Bagad block of Chamoli district, has been martyred at the age of 26. Martyr's engagement took place only 1 year ago. Now the wedding preparations were in a few months. But the one above had something else approved. Martyr Sachin's younger brother is also posted in the Indian Army. At present, the martyr's family lives in a rented house in Rajiv Nagar, Dharampur, Dehradun. It is being told that while coming to Delhi from Prayagraj, 55 Bengal Engineering jawan Sachin Kandwal was martyred in a road accident. Sachin Kandwal had just come home some time back. The mortal remains of the martyr Sachin will be brought to Dehradun today. After this, the last farewell will be given with military honors in Haridwar. Hearing the news of Sachin's martyrdom at the age of 26, there is a furore in the family.

चमोली – वीर भूमि उत्तराखंड के लिए एक दुखद खबर है। जनपद चमोली के नारायण बगड़ ब्लॉक के कंडवाल गांव निवासी सचिन कंडवाल 26 साल की उम्र में शहीद हो गए हैं। 1 साल पहले ही शहीद की सगाई हुई थी। अब कुछ महीनों में शादी की तैयारी थी। लेकिन ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था। शहीद सचिन का छोटा भाई भी भारतीय सेना में तैनात है।वर्तमान में शहीद का परिवार देहरादून के राजीव नगर धर्मपुर में किराए के मकान पर रहता है।

बताया जा रहा है कि प्रयागराज से दिल्ली आते वक्त एक सड़क दुर्घटना में 55 बंगाल इंजीनियरिंग में कार्यरत जवान सचिन कंडवाल शहीद हुए हैं। सचिन कंडवाल अभी कुछ वक्त पहले ही घर आए थे। शहीद सचिन का पार्थिव शरीर आज देहरादून लाया जाएगा। इसके बाद हरिद्वार में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। महज 26 साल की उम्र में सचिन शहादत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Exit mobile version