Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कुछ इस तरह मनाया मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस

Dehradun: Chief Minister Tirath Singh Rawat practiced yoga in the premises of Uttarakhand Ayurvedic Vishwavidyalaya on the occasion of International Yoga Day. Yoga practice was done following the Covid protocol. Chief Minister Tirath Singh Rawat said that Uttarakhand has a different identity in the world because of yoga. The United Nations General Assembly declared June 21 to be observed as International Day of Yoga. This was the result of the initiative of Prime Minister Narendra Modi. Yoga provides strength both physically and mentally. Yoga is the science of connecting body, mind and soul. India has a unique identity in the world because of yoga. Devbhoomi Uttarakhand has played an important role in taking Yoga to the country and the world. Everyone has to do regular yoga for a healthy life. On the other hand, AYUSH and AYUSH Education Minister Dr. Harak Singh Rawat said that Uttarakhand has a very old relationship with Yoga. In the Himalayas, yoga was practiced by sages and sages from ancient times in caves and caves. Coming out of the land of Uttarakhand, Yoga has spread to the country and the world. Prime Minister Shri Narendra Modi spoke of Vasudhaiva Kutumbakam and gave recognition to Yoga at the global level. He said that the people of Uttarakhand are fortunate that apart from being this yoga land, we are living in the midst of a pure environment. Ayurvedic Research Institute is being set up at Charak Danda. On this occasion Secretary Ayush Chandresh Yadav, Vice Chancellor Uttarakhand Ayurvedic Vishwavidyalaya Prof. Sunil Kumar, Director Ayurvedic and Unani Services Dr. M. P. Singh, District Magistrate Dehradun Dr. Ashish Kumar Srivastava etc. were present

देहरादून – मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक विश्व विद्यालय परिसर में योगाभ्यास किया। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए योगाभ्यास किया गया।मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि योग की वजह से उत्तराखण्ड की विश्व में अलग पहचान है।  संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की पहल का परिणाम था। योग शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूती प्रदान करता है। योग शरीर मन और आत्मा को जोड़ने वाला विज्ञान है। योग की वजह से भारत की विश्व में विशिष्ट पहचान है।  योग को देश एवं दुनिया तक ले जाने में देवभूमि उत्तराखण्ड का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। स्वस्थ जीवन के लिए सभी को नियमित योग करना होगा।वहीं आयुष एवं आयुष शिक्षा मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड का योग से काफी पुराना संबंध है। हिमालय में ऋषि-मुनियों द्वारा कन्दराओं एवं गुफाओं में  प्राचीन समय से योग किया जाता था। उत्तराखण्ड की भूमि से निकलकर योग देश और दुनिया तक फैल चुका है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वसुधैव कुटुम्बकम की बात की और योग को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड वासी सौभाग्यशाली हैं कि यह योग भूमि होने के साथ ही हम शुद्ध पर्यावरण के बीच रह रहे हैं। चरक डाण्डा में आयुर्वेदिक शोध संस्थान बनाया जा रहा है । इस अवसर पर सचिव आयुष चन्द्रेश यादव, कुलपति उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक विश्व विद्यालय प्रो. सुनील कुमार, निदेशक आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं डॉ. एम. पी. सिंह, जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version