Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल ऑफ आर्ट्स देने जा रहा उत्तराखंड के युवाओं को ये सुनहरा मौका

Mr. Zulfokar Tiger has been working continuously for 19 years in Uttarakhand to increase the possibilities of films in Uttarakhand. During this stint, he along with his friends formed the ZA International Film Production and also founded the Bollywood Acting School of Arts. Now taking a step further, Bollywood Acting School of Arts is going to present 100 Bollywood remix songs in association with the artists of Uttarakhand. Let us tell you that the artists will be auditioned for a chance in the songs. These auditions will be held at the Bollywood Acting School of Arts, Ghantaghar, in which many Bollywood stalwarts will also be seen to test the talent of Uttarakhand. Zulfokar Tiger, director of Bollywood Acting School, said that soon the Chief Minister of Uttarakhand will also be discussed in this regard.

देहरादून – उत्तराखंड में फिल्मों की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए मिस्टर जुल्फोकार टाइगर लगातार 19 सालों से उत्तराखंड में काम कर रहे हैं। इस कार्यकाल के दौरान उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर जेड.ए इंटरनेशनल फ़िल्म प्रोडक्शन बनाया और साथ ही बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल ऑफ आर्टस की स्थापना भी की। अब एक कदम और आगे बढ़ाते हुए बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल ऑफ आर्ट्स के सहयोग से 100 बॉलीवुड रीमिक्स गाने पेश करने जा रहा है जिसमे उत्तराखंड के कलाकारों को मौका मिलेगा। बता दें कि गानों में मौका देने के लिए कलाकारों का ऑडिशन लिया जाएगा|! ये ऑडिशन घंटाघर स्तिथ बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल ऑफ आर्ट्स में आयोजित किये जायेंगे जिसमें उत्तराखंड की प्रतिभाओं को परखने के लिए बॉलीवुड के कई दिग्गज भी नज़र आएंगे। बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल के डायरेक्टर जुल्फोकार टाइगर ने बताया कि इस संबंध में जल्द ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री जी से भी बात की जाएगी।

Exit mobile version