Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोरोना मरीजों की आंखों की रोशनी छीन रहा है यह ‘ब्लैक फंगस’

Dehradun - People had not even emerged from the Corona infection that a new threat has given its knock. We are talking about the new infection black fungus happening after Corona. Let me tell you that this black fungus corona is snatching the eyesight of the patients. Not only this, it is also damaging the skin, nose, ears along with the fungus eyes. It is worth noting that this fungus reaches the lungs through the nose and is killing people. The patient's immunity decreases after the senior ophthalmologist Dr. Raje Negi suffers from a chronic corona. Due to which he may be vulnerable to black fungus. Giving information, Raje Negi said that this fungus is very dangerous for the eyes, skin, nose, lungs and brain. Let us tell you, more cases of black fungus have been seen in the state capital Dehradun, although the health department does not yet have the figure of deaths from black fungus. While sharing the information, Dr. Vipul Kandwal, director of Arogyadham Hospital, said that many infected patients of Corona who are also infected with black fungus are coming to his hospital. Therefore, to treat such patients, they are also being given antifungal vaccine and medicines along with Corona.

देहरादून – कोरोना संक्रमण से अभी लोग उभरे भी नहीं थे कि एक नए खतरे ने अपनी दस्तक दे दी है । हम बात कर रहे हैं कोरोना के बाद हो रहे नए संक्रमण ब्लैक फंगस की । आपको बता दें कि यह ब्लैक फंगस कोरोना मरीजों की आंखों की रोशनी छीन रहा है । इतना ही नहीं यह फंगस आंखों के साथ स्किन, नाक, कान को भी नुकसान पहुंचा रहा है । गौर करने वाली बात यह है कि ये फंगस नाक के जरिए फेफड़ों और में पहुंचकर लोगों की जान ले रहा है।

वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. राजे नेगी के मूताबिक कोरोना से जूझने के बाद मरीज की प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है ।  जिसके चलते वह काले फंगस की चपेट में आ सकता है ।राजे नेगी उन्होंने ने जानकारी देते हुए बताया कि यह फंगस आंखों के साथ त्वचा, नाक, फेफड़ों और मस्तिष्क के लिए बेहद खतरनाक होता है।

आपको बता दें, प्रदेश की राजधानी देहरादून में ब्लैक फंगस के अधिक मामले देखने को मिले है , हालांकि अभी तक स्वास्थ्य विभाग के पास ब्लैक फंगस से हुई मौतों का आंकड़ा नहीं है। वहीं आरोग्यधाम अस्पताल के निर्देशक डॉ विपुल कंडवाल ने जानकारी सांझा करते हुए बताया था कि उनके अस्पताल में कोरोना के कई ऐसे संक्रमित मरीज आ रहे हैं जो कि ब्लैक फंगस से भी संक्रमित है । लिहाज़ा ऐसे मरीजों का उपचार करने के लिए उन्हें कोरोना के साथ एंटीफंगल वैक्सीन और दवाइयां भी दी जा रही है  ।

Exit mobile version