Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

इस बड़े नेता ने मोदी सरकार को कहा “बेशर्म” , पढ़े पूरी खबर

Dehradun: On June 11, on the call of All India Congress Committee, on the instructions of Uttarakhand Pradesh Congress Committee President Pritam Singh, Congress workers protested against the wild price hike at petrol pumps in all 70 assembly constituencies of the state from 11 am to 12 noon. will perform . According to the information received, Uttarakhand Pradesh Congress Committee Vice President Suryakant Dhasmana told that State Congress President Pritam Singh will also participate in the demonstrations in the capital. Dhasmana said that the Modi government, brazenly realizing the slogan of "opportunity in disaster", by increasing the prices of petrol and diesel 43 times in the last 5 months, openly in the pockets of people fighting for life and death from Corona. A heinous act of robbery. Along with this, he said that Dhasmana said that the campaign of Congress against inflation will continue continuously.

देहरादून : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कल 11 जून को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ता राज्य के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में पेट्रोल पंपों पर बेतहाशा मूल्य वृद्धि के खिलाफ सुबह 11 बजे से 12 बजे तक एक घण्टे प्रदर्शन करेंगे ।  मिली जानकारी के अनुसार  उत्तराखंड प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी राजधानी में होने वाले प्रदर्शनों में भागीदारी निभाएंगे।

धस्माना ने कहा कि मोदी सरकार ने बड़ी बेशर्मी के साथ “आपदा में अवसर” के नारे को साकार करते हुए  पिछले 5 महीनों में पेट्रोल डीजल के दामों में 43 बार बढ़ोत्तरी कर कोरोना  से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे लोगों की जेब में खुले आम डाका डालने का घिनौना काम किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि  धस्माना ने कहा कि महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का अभियान लगातार चलता रहेगा।

 

Exit mobile version