Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

अफगानिस्तान में बिगड़ रहे हालात, जानें क्या है वजह

The Taliban's dominance is increasing due to the departure of American troops in Afghanistan. Taliban militants claim that their organization has captured most of Afghanistan, causing a situation of crisis for the people living here. Meanwhile, in view of the dangerous situation arising in the country, the Indian Embassy has issued an advisory for its citizens. Under this, Indians living, coming to and working in Afghanistan have been asked to exercise utmost caution and avoid all non-essential travel at all times. The embassy has said that the security situation in Afghanistan continues to be dangerous.

अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों के जाने की वजह से तालिबान का प्रभुत्व बढ़ता जा रहा है। तालिबानी आतंकियों का दावा है कि उसके संगठन ने अफगानिस्तान के अधिकांश हिस्से पर कब्जा कर लिया जिसके कारण यहां रहने वाले लोगों के लिए संकट की स्थिति पैदा हो गई है। वहीं इस बीच देश में उत्पन्न खतरनाक स्थिति को देखते हुए भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत अफगानिस्तान में रहने, आने और काम करने वाले भारतीयों को हर समय अत्यधिक सतर्कता बरतने और सभी गैर-जरूरी यात्रा से बचने के लिए कहा गया है। दूतावास ने कहा है कि अफगानिस्तान में सुरक्षा की स्थिति अभी खतरनाक बनी हुई है।

Exit mobile version