Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Thieves Stole In Broad Daylight : दिन दहाड़े चोरों ने किया हाथ साफ, आंख मूंद के सोती रही पुलिस

Thieves Stole In Broad Daylight

Thieves Stole In Broad Daylight

Thieves Stole In Broad Daylight : डोईवाला। चोरों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि अब उन्हें पुलिस प्रशासन का कोई डर नहीं रहा। पहले तो चोर रात के समय चोरी किया करते थे मगर अब तो दिनदहाड़े चोरी पर उतर आए, क्या चोरों से पुलिस का डर खत्म हो गया?

Thieves Stole In Broad Daylight : मार्केटिंग का काम करते हैं इसी सिलसिले में डोईवाला आए

बता दे डोईवावाहन के मालिक रिकी गुप्ता ने बताया कि वह मार्केटिंग का काम करते हैं इसी सिलसिले में डोईवाला आए थे और डोईवाला चौक से महज 10 मीटर की दूरी पर अपनी गाड़ी टाटा इंडिका UK07 BJ 4627 पार्क कि थी। यू तो डोईवाला चौक पर हमेशा पुलिस बल तैनात रहता है और आज भी बखूबी तैनात था परंतु पुलिस के सामने से चोरों दिन दहाड़े चोरी को अंजाम दिया।

Thieves Stole In Broad Daylight : 5000 से अधिक की नदी गायब

शिकायतकर्ता रिकी गुप्ता का कहना है कि उनकी गाड़ी से एक लैपटॉप वा 5000 से अधिक की नदी गायब है जबकि वह गाड़ी को लॉक करके गए थे। उन्होंने डोईवाला कोतवाली में इसकी कंप्लेन भी दर्ज करवाई है पुलिस जांच में जुटी है और सीसीटीवी कैमरे की सहायता से चोरों को ढूंढने की कोशिश कर रही।

Thieves Stole In Broad Daylight : पुलिस प्रशासन को भनक तक नहीं

डोईवाला के कोतवाल राजेंद्र रावत का हाल ही में स्थानांतरण हुआ और उनकी जगह नए कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने पदभार संभाला। पदभार संभालते ही इतनी बड़ी घटना हो गई। अब सवाल यह उठता है कि दिनदहाड़े बंद गाड़ी से चोरों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया परंतु पुलिस प्रशासन को भनक तक नहीं पड़ी।

रिपोर्ट- ज्योति यादव

Exit mobile version