Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला–लच्छीवाला में चोरों ने किया एक मकान पर हाथ साफ…

Oplus_131072

ज्योती यादव, डोईवाला। रणवीर सिंह चौहान के घर में हुई रात को चोरी परिवार वाले गए थे शादी में शामिल होने के लिए चोरों ने किया हाथ साफ, मेंनं रोड कोतवाली थाना के अंतर्गत लच्छी वाला के पास कल रात को जब रणवीर सिंह के परिवार वाले सभी लोग किसी रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने गए तो चोरों ने उनके घर का मेंन दरवाजा से लेकर अंदर कई सारी अलमारियां तोड़फोड़ दी और काफी कुछ समान खगालने की कोशिश की जिससे कुछ नगदी व कुछ सामान चोरी कर के ले गए।

यह तो गनी मत रही की शादी से वक्त रहते जैसे ही लौटे और घर में देखा की चोरी हो गई तो वह लोग हक्का बक्का रह गए और तुरंत पुलिस को खबर की डोईवाला में रोड पर इस तरह की घटना कहीं ना कहीं प्रशासन पर सवालिया निशान पैदा करती है और रात में गस्त वाली टीम का भी डर चोरों को नहीं है और बेझिझक चोर घरों के ताले तोड़ रहे हैं।

Exit mobile version