Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

यूकेडी और पर्वतजन फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बाटी राशन किट

Dehradun - The second wave of Corona is going on in the state, due to which the state government has imposed the Corona Curfew on 18 May. At present, due to Corona, people are having difficulty in getting work, due to which the common man is unable to get ration for two times. To solve this problem today, Uttarakhand Kranti Dal in collaboration with Parvathajan Foundation distributed ration kits to the needy in Doiwala. Please tell that the activists of Kranti Dal distributed ration kits to the needy in Fatehpur Tanda, Mahadevapuram and Bhaniawala areas of Doiwala. At the same time, the central media in-charge of Kranti Dal, Shiv Prasad Semwal told that Uttarakhand Kranti Dal stands firmly with its people in this critical time of Corona epidemic. Through the Chairs, they make a list of the needy and then ration kits are being distributed to them on a priority basis. It was informed by the Revolutionary Party that the UKD campaign would continue until the Corona wave ended. More about this source textSource text required for additional translation information

देहरादून –प्रदेश में इस समय कोरोना कि दूसरी लहर जारी है , जिसके चलते राज्य सरकार ने 18 मई कोरोना कर्फ्यू लागू किया है । वहीं वर्तमान में कोरोना की वजह से लोगो को काम मिलने में दिक्कत हो रही है , जिसकी वजह से आम आदमी दो वक्त का राशन नहीं जुटा पा रहा है । इसी परेशानी का हल निकालने के लिए आज उत्तराखंड क्रांति दल ने पर्वतजन फाउंडेशन के सहयोग से डोईवाला में जरूरतमंदों को राशन किट बांटी । बता दें, कि क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने डोईवाला के फतेहपुर टांडा, महादेवपुरम तथा भानियावाला इलाके में जरूरतमंदों को राशन किट का वितरण किया। वहीं क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि उत्तराखंड क्रांति दल कोरोना महामारी के इस विकट समय में अपने लोगों के साथ मजबूती से खड़ा है।क्रांति दल के जिला अध्यक्ष केंद्रपाल सिंह तोपवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले वह अपने वार्ड अध्यक्षों के माध्यम से जरूरतमंदों की लिस्ट बना लेते हैं और फिर प्राथमिकता के आधार पर उन्हें राशन किट का वितरण किया जा रहा है। क्रांति दल की ओर से यह जानकारी दी गई कि कोरोना की लहर समाप्त होने तक यूकेडी की यह मुहिम जारी रहेगी।

Exit mobile version