देहरादून –प्रदेश में इस समय कोरोना कि दूसरी लहर जारी है , जिसके चलते राज्य सरकार ने 18 मई कोरोना कर्फ्यू लागू किया है । वहीं वर्तमान में कोरोना की वजह से लोगो को काम मिलने में दिक्कत हो रही है , जिसकी वजह से आम आदमी दो वक्त का राशन नहीं जुटा पा रहा है । इसी परेशानी का हल निकालने के लिए आज उत्तराखंड क्रांति दल ने पर्वतजन फाउंडेशन के सहयोग से डोईवाला में जरूरतमंदों को राशन किट बांटी । बता दें, कि क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने डोईवाला के फतेहपुर टांडा, महादेवपुरम तथा भानियावाला इलाके में जरूरतमंदों को राशन किट का वितरण किया। वहीं क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि उत्तराखंड क्रांति दल कोरोना महामारी के इस विकट समय में अपने लोगों के साथ मजबूती से खड़ा है।क्रांति दल के जिला अध्यक्ष केंद्रपाल सिंह तोपवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले वह अपने वार्ड अध्यक्षों के माध्यम से जरूरतमंदों की लिस्ट बना लेते हैं और फिर प्राथमिकता के आधार पर उन्हें राशन किट का वितरण किया जा रहा है। क्रांति दल की ओर से यह जानकारी दी गई कि कोरोना की लहर समाप्त होने तक यूकेडी की यह मुहिम जारी रहेगी।