देहरादून: कोविड-19 की जांच क बाद जिन लोगों में कोरोना के लक्ष्ण हैं और उनकी रिपोर्ट में देरी हो रही है। ऐसे लोगों के इलाज में कोई देरी ना हो, उसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने लिस्ट जारी की है। कोविड-19 का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बड़ी संख्या में व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित हो रहे हैं।इन दिनों प्रत्येक चिकित्सालय में लक्षणयुक्त व्यक्ति जांच के लिए भी ज्यादा आने लगे हैं। लेकिन, रोगियों की संख्या उसके मुकाबले कम है। स्वस्थ्य विभाग की ओर से कहा गया है कि कुछ मामलों में रिपोर्ट समय से नहीं मिल रही है। ऐसे में सम्भावित कोविड रोगियों के उपचार में अनावश्यक विलम्ब हो रहा है।
ऐसी स्थितियों को देखते हुए कोविड जांच कराने आये व्यक्तियों में से लक्षणयुक्त व्यक्तियों को दवाइयां दी जानी चाहिए। अब तक ऐसा नहीं किया जा रहा था। साथ ही लोगों को औषधि लेने की विधि और बचाव हेतु उचित सलाह मास्क को अनिवार्य रूप से पहनना, बार-बार हाथ धोना अथवा सैनीटाइजर का प्रयोग करना एवं सामाजिक दूरी के प्रोटोकॉल का पालन करने के बारे में भी जागरूक किया जाना चाहिए।