उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

बाबा खाटू श्याम वंदना महोत्सव में बही भक्ति की धारा, जमकर झूमे श्रद्धालु, बाबा के जयकारा से गूंजा पंडाल…

बाबा खाटू श्याम वंदना महोत्सव में बही भक्ति की धारा, जमकर झूमे श्रद्धालु, बाबा के जयकारा से गूंजा पंडाल...

ज्योती यादव,डोईवाला। श्री श्याम मस्त मंडल की ओर से 12वा ऋषिकेश रोड आर्शीवाद वाटिका के समीप श्री खाटू श्याम बाबा का वंदना महोत्सव मनाया गया।

कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि शहरी विकास एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रचलित कर और बाबा खाटू श्याम का आशीर्वाद लेकर राज्य की खुशहाली और समृद्धि की प्रार्थना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया किया। उन्होंने आयोजन समिति के पदाधिकारीयों को बहुत ही सुंदर और भव्य आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।

भगवान सब पर अपनी कृपा बनाए रखें, ईश्वर की भक्ति में ही शक्ति है। सर्वप्रथम हरिद्वार से आए मंच संचालन कर रहे विजय गोयल ने कार्यक्रम की शुरुआत श्री गणेश वंदना से की ,कलाकारों ने कर्मबद्ध भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया।

सुंदर भजनों की प्रस्तुति पर कलाकारों का श्रद्धालुओं ने तालिया से स्वागत किया और बाबा के भजनों पर पूरी रात श्रद्धालु झूमते रहे! फतेहाबाद हरियाणा की भजन गायिका परविंदर पलक ने काली श्याम तेरे भक्तों को तेरा ही सहारा और काली कमली वाले तेरा यार है। यमुनानगर से आए भजन गायक राधा दास बसंत ने हारे का सहारा,खाटू श्याम बाबा हमारा और नैन तुम्हारे कजरारे और घुंघराले बाल, रूप तुम्हारा देखकर हाल हुआ बेहाल आदि भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे और पूरा पंडाल बाबा के जयकारों से गूंजा उठा।

कार्यक्रम में टपकेश्वर महादेव मंदिर मुख्य पुजारी दिगंबर भरतगिरी, अशोक महावर, श्री श्याम मस्त मंडल के पदाधिकारी मनुज गुप्ता,राहुल गुप्ता,प्रतीक अरोड़ा, ललित सिंघल,विशाल गुप्ता विपुल गोयल मोहित गोयल गगन नारंग, ईश्वर चंद अग्रवाल, राजवीर खत्री,रामेश्वर लोधी, नगीना रानी, रामनिवास अग्रवाल, अनीता गुप्ता,प्रमोद महावर, सागर मनवाल राजवीर खत्री प्रवीण कुमार,बेली राम गोयल,कविता गुप्ता,नरेंद्र नेगी विनय सावन महावीर गुप्ता रामस्वरूप अग्रवाल,सुबोध जिंदल विक्रांत जिंदल आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0