ज्योति यादव,डोईवाला: डोईवाला प्रेम नगर में रविवार की सुबह बंद मकान में एक युवक का शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व शव को अपने कब्जे में लिया, पुलिस द्वारा शव का पंचनामा किया गया और बॉडी को मोर्चरी में रखवा दिया गया। पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल सका है।डोईवाला के प्रेम नगर निवासी मनीष बक्शी(38) के रूप में युवक की पहचान की गई,मृतक के रिश्तेदार विजय बक्शी ने बताया कि मृतक मनीष बख्शी काफी नशा करता था नशे की लत से परेशान पत्नी 3 साल पहले उसे छोड़ कर चली गई, इसके बाद से व अकेला था । प्रेम नगर के वार्ड मेंबर अवतार सिंह द्वारा सूचना मिलने पर विजय बक्शी अपने भाई मनीष बख्शी के घर पहुंचे। विजय बख्शी ने बताया कि आखरी बार मनीष बक्शी को 14 फरवरी के दिन देखा गया था। घर के अंदर से दुर्गंध आने के कारण पड़ोसी परेशान हो रहे थे जिससे उन्होंने वहां के वार्ड मेंबर अवतार सिंह को इसकी सूचना दी, पड़ोसियों व वार्ड मेंबर अवतार सिंह द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो शव जमीन पर पड़ा था, प्रथम दृष्टि से देखने पर शव करीब 8– 10 दिन पुराना लग रहा था शव के मांस को धीरे धीरे चूहे खा रहे थे व शव पर कीड़े भी पढ़ चुके थे ,कुल मिलाकर शव की हालत काफी गंभीर पाई गई। पुलिस जांच में लगी है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।