Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे श्री स्वर्गीय अजीत सिंह के पुत्र शशांक शेखर सिंह को ग्राम सभा सैता में कंबल वितरण में मुख्य अतिथि के रूप में देखने के लिए लोगों का उजड़ा हुजूम

उन्नाव से शादाब अली की खास रिपोर्ट: भाजपा युवा नेता शशांक शेखर सिंह व श्रीमती किरन निषाद जी के शायराना अंदाज में लोगों हुजूम इकट्ठा हो गया एक प्रोग्राम के मुख्य अतिथि के रूप में रहे शशांक शेखर सिंह व श्रीमती किरन निषाद जी के भाषणों को सुनते हुए दूर-दूर से लोग आते दिखे और कई कई विपक्षी पार्टियों के लोगों की आंखें टकटकी लगाकर देखते रहे इतने नहीं कुछ विरोधियों के तो होश उड़ गए जब शायराना अंदाज में उनकी गुनगुन आहट गूंजी तो जाते-जाते जनता के दिलों को छू गए वही शशांक शेखर सिंह व श्रीमती किरन निषाद जी द्वारा पत्रकार साहिल स्वतंत्र को सोल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया वहीं वरिष्ठ पत्रकार शादाब अली को भी सोल व भरपूर अपना प्यार देकर सम्मान बढ़ाया गया| गुलिस्तान खान नौशाद अली इसराइल रिहान हबीब साहेआलम धुरू अनस,आदि मौजूद रहे|

 

Exit mobile version