उन्नाव से शादाब अली की खास रिपोर्ट: भाजपा युवा नेता शशांक शेखर सिंह व श्रीमती किरन निषाद जी के शायराना अंदाज में लोगों हुजूम इकट्ठा हो गया एक प्रोग्राम के मुख्य अतिथि के रूप में रहे शशांक शेखर सिंह व श्रीमती किरन निषाद जी के भाषणों को सुनते हुए दूर-दूर से लोग आते दिखे और कई कई विपक्षी पार्टियों के लोगों की आंखें टकटकी लगाकर देखते रहे इतने नहीं कुछ विरोधियों के तो होश उड़ गए जब शायराना अंदाज में उनकी गुनगुन आहट गूंजी तो जाते-जाते जनता के दिलों को छू गए वही शशांक शेखर सिंह व श्रीमती किरन निषाद जी द्वारा पत्रकार साहिल स्वतंत्र को सोल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया वहीं वरिष्ठ पत्रकार शादाब अली को भी सोल व भरपूर अपना प्यार देकर सम्मान बढ़ाया गया| गुलिस्तान खान नौशाद अली इसराइल रिहान हबीब साहेआलम धुरू अनस,आदि मौजूद रहे|