दिल्ली में केवल दो दिनों की वैक्सीन का स्टॉक है बाकी , पढ़े पूरी खबर
![Due to the non-availability of vaccine according to the population in Delhi, the issue of its shortage is catching up again and again. On the one hand, the Delhi government is trying to vaccinate a large number of people as soon as possible, while on the other hand, the central government is not able to provide the vaccine according to their demand. In the coming days, questions are being raised on the policy of the Center regarding the demand of vaccine by the Kejriwal government and additional vaccines are being demanded. According to the speed at which vaccination is being done in Delhi, according to the government, now only two days' stock is left. That is, if more consignments of vaccine are not received within two days, then vaccination in Delhi will have to be stopped. More than 1.6 lakh people were vaccinated against corona in the capital on Friday. With this, the total number of people who got vaccinated increased to more than 82 lakhs. This information was given in the latest bulletin issued by the Delhi government. At the same time, in the bulletin released on Saturday, it was told that so far 8212158 people have been corona immunized in the capital. Of these, 6345239 were given the first dose and 1866919 were given the second dose. On Friday, 160738 people were vaccinated in the capital. Of these, 130487 were given the first dose of vaccine and 30251 were given the second dose. Of those who were vaccinated on Friday, 44512 were in the age group of 45-60. At the same time, 114462 people were in the age group of 18-44. Delhi received 50 thousand doses of Covaxin on Friday. Delhi currently has a stock of 478000 vaccines. Of these, 268000 are Covaxin and 210000 Covishield vaccines. This stock of vaccines will be sufficient for two days at present. Presently immunization is going on at 1374 centers in the capital with a capacity to administer 226552 vaccines daily.](https://i0.wp.com/www.ukvarta.com/wp-content/uploads/2021/07/1616067394-3108.jpg?fit=620%2C464)
दिल्ली में आबादी के हिसाब से वैक्सीन उपलब्ध न हो पाने के कारण बार-बार इसकी किल्लत का मुद्दा तूल पकड़ रहा है। एक तरफ दिल्ली सरकार जल्द से जल्द और बड़ी संख्या में लोगों को टीका लगाना चाह रही है, तो वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार उनकी मांग के हिसाब से टीका उपलब्ध नहीं करवा पा रही है।
आए दिन केजरीवाल सरकार द्वारा वैक्सीन की मांग को लेकर केंद्र की नीति पर सवाल उठाए जा रहे हैं और अतिरिक्त वैक्सीन की मांग की जा रही है। जिस रफ्तार से दिल्ली में टीकाकरण हो रहा है उसके हिसाब से सरकार के अनुसार अब केवल दो दिनों का ही स्टॉक बचा हुआ है। यानी अगर दो दिनों के भीतर वैक्सीन की और खेप नहीं मिली तो दिल्ली में टीकाकरण को रोकना पड़ेगा।राजधानी में शुक्रवार को 1.6 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया था। इसके साथ टीका लगवा चुके कुल लोगों का आंकड़ा 82 लाख से अधिक हो गया। ये जानकारी दिल्ली सरकार की ओर से जारी ताजा बुलेटिन में दी गई।
वहीं शनिवार को जारी बुलेटिन में बताया गया कि राजधानी में अब तक 8212158 लोगों का कोरोना टीकाकरण हो चुका है। इनमें से 6345239 को पहली खुराक और 1866919 को टीके की दूसरी खुराक दी गई। शुक्रवार को राजधानी में 160738 लोगों को टीका लगाया गया। इनमें से 130487 को टीके की पहली खुराक और 30251 को दूसरी खुराक दी गई। शुक्रवार को जिन लोगों को टीका लगाया गया उनमें से 44512 लोग 45-60 आयु वर्ग के थे। वहीं 114462 लोग 18-44 आयु वर्ग के थे।
दिल्ली को शुक्रवार को टीके की 50 हजार खुराकें कोवाक्सिन की मिलीं। दिल्ली के पास फिलहाल 478000 टीकों का स्टॉक है। इनमें 268000 कोवाक्सिन और 210000 कोविशील्ड के टीके हैं। टीकों का ये स्टॉक फिलहाल दो दिनों के लिए पर्याप्त होगा। फिलहाल राजधानी में 1374 केंद्रों पर टीकाकरण चल रहा है जहां रोजाना 226552 टीके लगाने की क्षमता है।