Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

“किसी के बाप में दम नहीं जो मुझें अरेस्ट कर सकें” – लाला रामदेव

Dehradun - A video of yoga guru Lala Ramdev is going viral on social media. Which he is seen saying, "There is no power in anyone's father who can arrest me." Along with this, he said that there are noises on social media. Kick Arrest Swami Ramdev sometimes runs something, sometimes runs thugs Ramdev, sometimes Mahathag Ramdev, sometimes arrested Ramdev. Let me tell you, Baba Ramdev has given this statement through online meeting. His statement made headlines in just a few hours. It is worth noting that since the statement describing yoga guru Lala Ramdev Allopath as stoopid science has come on the target of doctors, the Indian Medical Association has sent a notice of defamation to Swami Ramdev, the head of Patanjali Yogpeeth. This notice states that Baba Ramdev should apologize for his statement within 15 days, else the IMA will file a claim of Rs 1000 crore against him. Where did the ruckus begin For your information, let me tell you that the IMA had objected to a video going viral on social media, in which Lala Ramdev said that allopathy is 'rubbish science'. Along with this, Lala Ramdev had said that Remadecivir, Faviflu and other such drugs approved by the Drug Controller General of India for treatment of Kovid-19 have failed to treat Kovid-19 patients. Lala Ramdev targeted allopathy Having said that if allopathy is so good and well-endowed, then doctors should not get sick. Ramdev asked 25 questions from IMA On the other hand, the yoga guru had asked 25 questions to the IMA in an 'open letter' on his Twitter handle. . Ramdev wanted to know from IMA whether allopathy provides permanent relief from diseases like high blood pressure and diabetes? While issuing an open letter on his Twitter account, Ramdev had asked the IMA to answer his 25 questions. Ramdev also asked whether the pharmaceutical industry has permanent treatment for diseases like thyroid, arthritis, asthma and colitis. He also asked whether allopathy has fatty liver and liver cirrhosis drugs? Ramdev asked if you had, "What is the treatment for cholesterol?" He asked, "Does the pharma industry have a cure for migraine?" Allopathy can treat infertility without any pain, does it have a remedy to stop aging and increase hemoglobin. Constantly targeting allopathy - It is worth noting that this is not the first time that Lala Ramdev has targeted allopathy. Ramdev has been continuously targeting allopathy, the only difference is that this trend runs on his Twitter account. Yes, yoga guru Lala Ramdev Patanjali on the Twitter account of Ayurveda constantly describes yoga as a miracle and allopathy is seen indirectly as useless. As an example, let me tell you that Lala Ramdev writes on Patanjali's Twitter account that many people have been cured by Patanjali whom the doctors had answered. Not only this, through many channels on TV, Ramdev is seen telling the patients that with the help of Yoga and Patanjali medicines, the patient was cured, while allopathic people had told him many years ago that he would not be able to recover. .

देहरादून – योग गुरु लाला रामदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । जिसने वह कहते नजर आ रहे हैं कि “किसी के बाप में दम नहीं जो मुझे अरेस्ट कर सके । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर शोर मचाते हैं किक अरेस्ट स्वामी रामदेव कभी कुछ चलाते हैं कभी कुछ चलाते कभी ठग रामदेव, कभी महाठग रामदेव, कभी गिरफ्तार रामदेव”। आपको बता दें, बाबा रामदेव ने यब बयान ऑनलाइन मीटिंग के जरिए दिया है । उनके इस बयान ने महज कुछ घंटों में ही सुर्खियां बटोर ली थी।

गौर करने वाली बात यह है कि योग गुरु लाला रामदेव एलोपैथ को स्टूपिड साइंस बताने वाले बयान के बाद से ही चिकित्सकों के निशाने पर आ गए हैं।इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने पतंजलि योगपीठ के प्रमुख स्वामी रामदेव को मानहानि का नोटिस भेजा है. इस नोटिस में कहा गया है कि बाबा रामदेव अपने बयान के लिए 15 दिनों के भीतर माफी मांगें, नहीं तो IMA उनके खिलाफ 1000 करोड़ रुपए का दावा ठोकेगा ।

कहा से शुरू हुआ था बवाल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईएमए ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो पर आपत्ति जताई थी जिसमें लाला रामदेव ने कहा था कि एलोपैथी ‘बकवास विज्ञान’ है । इसके साथ ही लाला रामदेव ने कहा था कि भारत के औषधि महानियंत्रक द्वारा कोविड-19 के इलाज के लिए मंजूर की गई रेमडेसिविर, फेवीफ्लू तथा ऐसी अन्य दवाएं कोविड-19 मरीजों का इलाज करने में असफल रही हैं ।लाला रामदेव ने एलोपैथी पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर एलोपैथी इतना ही अच्छा है और सर्वगुण संपन्न है तो डॉक्टरों को बीमार नहीं होना चाहिए ।

रामदेव ने पूछे आईएमए से 25 सवाल

वहीं दूसरी ओर योग गुरु ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ‘खुले पत्र’ में आईएमए से 25 प्रश्न पूछे थे । . रामदेव ने आईएमए से जानना चाहा कि क्या एलोपैथी उच्च रक्तचाप और मधुमेह जैसी बीमारियों से स्थायी राहत देती है? अपने ट्विटर अकाउंट पर खुला पत्र जारी करते हुए रामदेव ने आईएमए से उनके 25 सवालों का जवाब देने को कहा था. रामदेव ने यह भी पूछा कि क्या दवा उद्योग के पास थायराइड, गठिया, अस्थमा और कोलाइटिस जैसी बीमारियों का स्थायी उपचार उपलब्ध है? साथ ही उन्होंने पूछा कि क्या एलोपैथी में फैटी लीवर और लीवर सिरोसिस की दवाएं हैं? रामदेव ने पूछा कि क्या आपके पास, ”कोलेस्ट्रॉल का क्या इलाज है?” उन्होंने सवाल किया, ‘क्या फार्मा उद्योग के पास माइग्रेन का इलाज है?’’ योग गुरु ने तमाम बीमारियों जैसे पार्किंसन का नाम गिनाया और जानना चाहा कि क्या एलोपैथी बांझपन का बिना किसी दर्द के दलाज कर सकती है, क्या उसके पास बढ़ती उम्र को रोकने और हेमोग्लोबिन को बढ़ाने का कोई उपाय है ।

लगातार बनाते आ रहे है एलोपैथी को निशाना –

गौर करने वाली बात यह है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि लाला रामदेव ने एलोपैथी पर निशाना साधा हो । रामदेव लगातार एलोपैथी को निशाना बनाते आ रहे हैं बस फर्क इतना है कि यह सिलसिला उनके ट्विटर अकाउंट पर चलता है ।
जी हां योग गुरु लाला रामदेव पतंजलि आयुर्वेद के ट्विटर अकाउंट पर लगातार योग को चमत्कार बताते हैं और एलोपैथी को अप्रत्यक्ष रूप से बेकार बताते नजर आते हैं । उदाहरण के तौर पर आपको बताते हैं कि लाला रामदेव पतंजलि के ट्विटर अकाउंट पर ऐसा लिखते हैं की पतंजलि से ऐसे कई लोग ठीक हुए हैं जिनको कि डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था।
इतना ही नहीं टीवी पर भी कई चैनलों के माध्यम से रामदेव मरीजों से यह कहलवाते नजर आते हैं कि योग और पतंजलि की दवाइयों की मदद से मरीज ठीक हो गया जबकि एलोपैथी वाले उसे कई साल पहले ही यह बोल चुके थे कि वह ठीक नहीं हो पाएगा।

सहयोगी बालकृष्ण की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में कराया था इलाज

बाबा रामदेव की इन सब बातो को देखते हुए ये सवाल जहन में आता है कि एक तरफ तो लाला रामदेव एलोपैथिक को बकवास विज्ञान करार देते हैं । दूसरी ओर उनके सहयोगी बालकृष्ण अपनी तबीयत बिगड़ने पर इसी एलोपैथिक दवा और विज्ञान के डॉक्टरों द्वारा इलाज कराने एम्स पहुंच जाते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें, कि जब बीते साल पतंजलि आयुर्वेद के सीईओ बालकृष्ण की तबीयत खराब हुई थी तो उन्हें इसी ‘बकवास विज्ञान’ यानी उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था । वहीं कुछ समय बात उन्हें तबीयत स्थिर होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है ।

Exit mobile version