Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

भाजपा के कार्यकर्ताओं में नही है उत्साह की कमी, खराब मौसम में भी किया जनसम्पर्क

There is no lack of enthusiasm among BJP workers, did public relations even in bad weather

जयोति यादव,डोईवाला: भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला ने विधान सभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क व मिस्सरवाला, प्रेम नगर बाजार, अठुरवाला,बडोवाला, कालुवाला, दुधली, बड़कली, नागल ज्वालापुर, धर्मुचक सहित दर्जनों जनसभाएं की।

इस दौरान बृज भूषण गैरोला ने कहा क्षेत्रवासियों से मिल रहे सहयोग और कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए कहा जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी डोईवाला में प्रचंड मतों से जीतने जा रही हैं। डोईवाला विधानसभा के निवासियों ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा किए गए विकास कार्यों को सराहा है।

साथ ही केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों का भी उनकी जीत में बहुत बड़ा योगदान होगा धारा 370 का हटना, राम मंदिर का निर्माण सी ए ए लागू होना, आयुष्मान कार्ड योजना, वन रैंक वन पेंसन , सैन्य धाम ऑल वेदर रोड, पर्वतमाला योजना, कर्णप्रयाग ऋषिकेश रेलवे लाइन यह सब योजनाएं जिन्होंने देश और प्रदेश के विकास और सम्मान को एक नई दिशा दी है।

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पुनः बनने जा रही है जिससे विकास कार्यों की गति निरंतर जारी रहेगी। देश प्रदेश के विकास और सुरक्षा के लिए उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनना बहुत आवश्यक है

जनसंपर्क एवं जनसभाओं में उनके साथ विधानसभा प्रभारी संदीप गुप्ता मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल राज कुमार राज जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत मनीष नैथानी नगीना रानी, उषा कोठारी, कुसुम सिधु आशा कोठारी, वर्षा वर्मा रामेश्वर लोधी ,विक्रम नेगी, ईश्वर रौथाण, मनीष यादव सुशील जायसवाल राजेंद्र तड़ियाल,शेखर कश्यप, दिनेश वर्मा, सुन्दर लोधी, प्रदीप नेगी, राजेश भट्ट, संदीप नेगी, विनीत मनवाल,राकेश डोभाल, हिमांशु राणा,अमित कुमार, अवतार सिंह,मनमोहन नोटियाल,अभिषेक लोधी, प्रेम पुण्डीर, अरुण शर्मा सहित अनेको कार्यकर्ता थे।

Exit mobile version