Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

फिर स्थगित हुई चारधाम यात्रा , अब इस दिन होगा निर्णय

Dehradun: The Uttarakhand government has postponed its order to open the Chardham Yatra for the people of three districts of Chamoli, Rudraprayag and Uttarkashi on Tuesday. Giving information, Government Spokesperson and Cabinet Minister Subodh Uniyal said that the hearing is going on in the Nainital High Court regarding the Chardham Yatra. He said that the state government would reconsider opening the yatra after June 16. Let us inform that with the decrease in the cases of corona infection, the government had announced the opening of Chardham Yatra every day. In which the yatra was opened for the local residents of Chamoli, Rudraprayag and Uttarkashi districts. Residents of these districts were allowed to visit the dhams till 72 hours before the negative report of RTPCR. The same Uttarakhand government on Monday extended the Kovid-19 curfew in the state by another week till June 22. During the extended Kovid curfew, markets will open three days a week, sweet shops for five days.

देहरादून – उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार यानी तीन जिलों चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के लोगों के लिए चारधाम यात्रा खोलने के अपने आदेश को स्थगित कर दिया है। शासकीय प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि चारधाम यात्रा को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 16 जून के बाद यात्रा खोलने पर पुनर्विचार करेगी।

बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के साथ ही सरकार ने बीते रोज चारधाम यात्रा को खोलने की घोषणा की थी। जिसमें चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी जिलों के स्थानीय निवासियों के लिए यात्रा खोली गई थी। इन जिलों के निवासी 72 घंटे पहले तक की RTPCR की निगेटिव रिपोर्ट होने पर धामों में दर्शन करने की अनुमित थी।

वही उत्तराखंड सरकार ने सोमवार को राज्‍य में कोविड -19 कर्फ्यू को एक और सप्ताह बढ़ाकर 22 जून कर दिया है। विस्तारित कोविड कर्फ्यू के दौरान सप्ताह में तीन दिन बाजार, पांच दिन मिठाई की दुकानें खुलेंगी।

 

Exit mobile version