Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

लेफ्टिनेंट कर्नल के घर से चोरों ने उड़ाए अमेरिकन डॉलर व लाखों की ज्वेलरी

Dehradun - Capital Dehradun A news is coming out where lakhs of Indian houses have been stolen. Let us tell you that jewelery worth about two thousand and lakhs has been stolen from the house of the Lieutenant Colonel of the Indian Army. According to the information, it is being told that the colonel's house was closed for about 1 month and in the meantime Choro carried out the incident. At the same time, the Rajdhani police and the forensic team reached the spot, are continuously searching the CCTV installed in the house. While giving the information, the officials said that the CCTV footage installed in the house is currently being scrutinized, as well as the questioning of the suspects is going on, the officials say that the incident will be revealed soon.

देहरादून – राजधानी देहरादून एक खबर सामने आ रही है जहां भारतीय सेना के के घर लाखों की चोरी हुई है । आपको बता दें कि  सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल के घर से करीब दो हजार और लाखों की ज्वेलरी चोरी हुई है । जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कर्नल का घर करीब 1 महीने से बंद था और इसी बीच चोरो ने इस घटना को अंजाम दिया । वहीं मौके पर पहुंची राजधानी पुलिस और फॉरेंसिक टीम लगातार घर में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है ।आधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल घर में लगे सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की जा रही है इसके साथ ही संदिग्धों से भी पूछताछ जारी है , अधिकारियो का कहना है कि जल्द जल्द इस घटना का खुलासा किया जाएगा ।

Exit mobile version