Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Theft In Closed Houses : बंद घरों में चोरी करने वाले तीन लोगो को रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Theft In Closed Houses

Theft In Closed Houses

Theft In Closed Houses : आज यानी बृहस्पतिवार को देहरादून की एसपी सिटी सरिता डोभाल ने प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता करते हुए एसपी सिटी सरिता डोभाल ने कहा हरिश्चंद्र पुत्र रामनाथ निवासी गढ़वाली कॉलोनी लेन नंबर 7 नेहरू ग्राम ने थाना रायपुर में आकर लिखित तहरीर दी।

Theft In Closed Houses : नशे का शौक पूरा करने के लिए चोरी करते हैं

साथ ही आपको बता दे, उनके किराएदार एवं पड़ोस में रहने वाले युवक द्वारा मिलीभगत कर घर में रखे जेवरात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया । बरामद सामान की कीमत लगभग ₹5,00,000 बताई गई। वही पुलिस द्वारा जब गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया हम तीनों आपस में दोस्त हैं। तथा हम नशे के आदी हैं। नशे का शौक पूरा करने के लिए चोरी करते हैं।

Exit mobile version