संवाददाता(देहरादून): आए दिन लोग हादसों का शिकार हो जाते है। ऐसी ही आज एक और खबर है जिसमें गुरूवार को 6 बजे थाना रायपुर को सूचना मिली कि सौड़ा सरोली में मजदूर(राजवीर सिंह पुत्र गोपाल सिंह) उम्र 37 की करंट लगने के कारण तुंरत मौत हो गई। सूचना पर तत्काल थाना रायपुर से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। ज्ञात हुआ कि सोडा सरोली में एक मजदूर काम कर रहा था, इसी दौरान बिजली के खंभे के पास पेशाब करते समय उक्त मजदूर करंट की चपेट में आ गया। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।