Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

आंगनबाड़ी की महिलाओं ने मनाया वार्षिक महोत्सव, कड़कड़ाती ठंड व कोहरे में भी महिलाओं ने दिखाया जोश…!

ज्योति यादव,डोईवाला। आज आंगनबाड़ी बड़ोवाला (जौलीग्रांट) मे ग्राम संगठन का वार्षिक महोत्सव मनाया गया,जिसमें समूह की महिलाओं द्वारा स्टॉल भी लगाईं गई,जिसमें जैविक खाद से उपजाई गई सब्जियां, अर्से,नारियल के लड्डू, दाल,हल्दी,आदि मुख्या आकर्षण रहे।

कड़कड़ाती ठंड व कोहरे में भी आंगनबाड़ी समूह की महिलाओं द्वारा रस्सा कस्सी, म्यूजिक चेयर, आदि खेल प्रतियोगिता भी करवाई गई। कोहरे और ठंड के बाबजूद महिलाओं ने काफी संख्या में कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। रस्सा कस्सी मे 1,2, 3 क्रम्स जय माता दी,मां भवानी,जय मां दुर्गा,समूह रहे।

म्यूजिक चेयर मे सीमा भंडारी ने बाजी मारी, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आशा सेमवाल ने कहा की महिलाओं ने समूह के माध्यम से अपने रोजगार को बढ़ावा दिया है साथ ही महिलाएं जागरूक हो रही है ,ये बहुत खुशी की बात है।

कार्यक्रम में आंगनबाड़ी संगठन की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला खत्री भी उपस्थित रही,ग्राम संगठन अध्यक्ष सन्नी भंडारी,नवरंद समूह अध्यक्ष सुनीता राणा के अतरिक्त कालूवाला महिला अध्यक्ष विनीता क्रेशली, अंजू नौटियाल, बिजलार राणा, अंजना, रेखा मनवाल, रजनी राणा,रजनी रावत, अनु रावत, गोदावरी,उर्मिला राणा,सरस्वती कैंतूरा,कांति भंडारी,मीनाक्षी कुडियाल, आदि कई महिलाएं उपस्थित रही।

Exit mobile version