प्यार के लिए धर्म बदल कर हिंदू बनी महिला, शादी से नाखुश घरवालों ने की अमानवीयता के हदें पार
महिला ने अंकित चौहान के साथ मार्च 2022 में शादी कर ली थी लेकिन उसके माता-पिता व अन्य रिश्तेदार इस शादी से खुश नहीं थे। इस मामले में रायपुर थाना पुलिस ने ढाई महीने बाद मुकदमा दर्ज किया है।
देहरादून: धर्म परिवर्तन कर हिंदू बनी एक महिला के स्वजन ने उस पर ब्लेड से हमला कर दिया। आरोपितों ने महिला का अपहरण करने की भी कोशिश की। इस मामले में रायपुर थाना पुलिस ने ढाई महीने बाद मुकदमा दर्ज किया है।
इस शादी से खुश नहीं थे माता-पिता व अन्य रिश्तेदार
कोमल चौहान उर्फ उजमा जहां निवासी आइटी पार्क ने पुलिस को बताया कि वह अब हिंदू बन चुकी है। उसने अंकित चौहान के साथ मार्च 2022 में शादी कर ली थी, लेकिन उसके माता-पिता व अन्य रिश्तेदार इस शादी से खुश नहीं थे।
आरोपित कमरे में घुसे और महिला को जबरन उठाकर ले जाने लगे
10 अगस्त की रात को वह अपने कमरे में थी। इसी दौरान अचानक उसके पिता मोहम्मद राशिद, माता फुरकाना, बहन तरन्नुम निवासी कीरतपुर, बिजनौर और नफीस अहमद जबरदस्ती कमरे में घुस गए और मोबाइल छीनकर उसे उठाकर ले जाने लगे।
आरोपितों ने उस पर ब्लेड से हमला कर दिया
जब उसने शोर मचाया तो आरोपितों ने उस पर ब्लेड से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपित फरार हो गए। रायपुर थानाध्यक्ष मनमोहन नेगी ने बताया कि जांच के बाद महिला के पिता मोहम्मद राशिद, मां फुरकाना, बहन तरन्नुम व नफीस अहमद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।