Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मैदान में मौसम शुष्क, पहाड़ में चोटियों पर बर्फबारी के आसार, बढ़ेगी ठंड

The weather in the field is dry, there is a possibility of snowfall on the peaks in the mountain, the cold will increase

देहरादून : Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में इन दिनों मौसम शुष्क है और चटख धूप खिल रही है। हालांकि, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बादल मंडरा रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन तक प्रदेश में मौसम सामान्य बना रहने का अनुमान है।

उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की वर्षा व बर्फबारी की संभावना है। इससे राज्य के निचले हिस्सों में भी ठिठुरन बढ़ सकती है।

अधिक वर्षा होने के बावजूद प्रदेश में मौसम शुष्क

अक्टूबर में सामान्य से अधिक वर्षा होने के बावजूद प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक बना हुआ है। इससे नवंबर की शुरुआत होने के बावजूद ठंड सामान्य से कम महसूस की जा रही है

हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम करवट बदलने लगा है। मंगलवार को देर शाम चमोली और आसपास के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि व वर्षा दर्ज की गई। जबकि, चोटियों पर हल्का हिमपात होने की भी सूचना है। मैदानों में दिनभर धूप खिली रही और शाम को थोड़ी ठंडक महसूस की गई।

चोटियों पर हल्की बर्फबारी होने की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अभी कुछ दिन तक मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रह सकता है। जबकि, पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा व ओलावृष्टि और चोटियों पर हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। इससे तापमान में कुछ कमी आ सकती है।

अक्टूबर में सामान्य से चार गुना अधिक वर्षा

राज्य से मानसून की विदाई में देरी के कारण अक्टूबर में मेघ खूब बरसे। इस माह उत्तराखंड में सामान्य से चार गुना अधिक वर्षा दर्ज की गई।

आमतौर पर अक्टूबर में 31 मिमी के करीब वर्षा होती है, जबकि इस वर्ष यह आंकड़ा 118 मिमी पर पहुंच गया। बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में सर्वाधिक वर्षा हुई। टिहरी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और देहरादून में सबसे कम वर्षा दर्ज की गई।

Exit mobile version