Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

हरीश रावत और अनिल बलूनी के बीच नहीं थम रही जुबानी जंग

Dehradun: The war of words between former Chief Minister Harish Rawat and BJP's Rajya Sabha MP Anil Baluni is not taking its name to stop. Now Anil Baluni has called Harish Rawat as Haridwari Lal and Harish Rawat has also called Anil Baluni as Itwari Lal. Both are taunting each other. Also understand the meaning of these statements. After the Rajya Sabha MP from Uttarakhand and Bharatiya Janata Party's national media head Anil Baluni called former CM Harish Rawat as Haridwari Lal, the politics on this matter has intensified. Actually, it is not hidden from anyone that while being the Chief Minister, Harish Rawat's focus has been mostly on Haridwar, not only whether his wife has to contest Lok Sabha elections from Haridwar or herself to contest the assembly elections from Haridwar Rural, he has always been active. At the same time, BJP state president Madan Kaushik said that in the election year, the Congress is trying to fight the elections on the basis of this.

देहरादून – पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और बीजेपी के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है । अब अनिल बलूनी ने हरीश रावत का हरिद्वारी लाल कहा तो हरीश रावत ने भी अनिल बलूनी को इतवारी लाल कह दिया है ।  दोनों एक-दूसरे पर तंज कस रहे हैं । इन बयानों के क्या मायने हैं वह भी समझिए ।

उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी द्वारा पूर्व सीएम हरीश रावत को हरिद्वारी लाल कहे जाने के बाद अब इस मामले पर सियासत तेज हो गई है । दरअसल, यह बात किसी से छुपी नहीं है कि मुख्यमंत्री रहते हुए हरीश रावत का ज्यादातर फोकस हरिद्वार पर रहा है इतना ही नहीं अपनी पत्नी को हरिद्वार से लोकसभा चुनाव लड़वाना हो या खुद हरिद्वार ग्रामीण से विधानसभा का चुनाव लड़ना, वो हमेशा सक्रिय रहे हैं । वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि चुनावी साल में कांग्रेस इसी के आधार पर चुनाव लड़ना चाह रही है।

Exit mobile version