Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

जनता का इंतजार खत्म, देश के सबसे लंबे झूला पुल का सीएम करेंगे उद्घाटन

देहरादून। विश्व प्रसिद्ध टिहरी झील में देश का संबसे लंबा झूला मोटर पुल डोबरा-चांठी सेतु बनकर तैयार हो चुका है। 8 नवंबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस पुल का लोकार्पण करेंगे। इस पुल के बनने से लोगों का 14 साल का इंतजार खत्म होगा और क्षेत्रवासियों को सुहाना सफर मिलेगा। डोबरा-चांठी पुल के तैयार होने से टिहरी और उत्तरकाशी जनपदों की करीब तीन लाख से ज्यादा की आबादी लाभान्वित होगी। जनपद टिहरी गढ़वाल में डोबरा-चांठी में भारी वाहन झूला मोटर सेतु लंबाई 760 (मुख्य स्पान 440 मीटर एवं वायाडक्ट 320 मीटर) का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। यह पुल देश का सबसे लंबा झूला मोटर सेतु होगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 8 नवंबर को इस मोटर पुल का लोकार्पण करेंगे। पुल की चौड़ाई लगभग 7 मीटर है। जिसमें मोटर मार्ग की चौड़ाई साढ़े पांच मीटर है। वही फुटपाथ की चौड़ाई 0.75 मीटर है। इस मोटरेबल सिंगल लेन पुल को बनाने में भारत, कोरिया, चीन के इंजीनियरों व उत्तराखण्ड के पीडब्ल्यूडी ने योगदान दिया है। यह पुल टिहरी को प्रतापनगर से सीधे जोड़ने वाला पुल है। अब टिहरी झील के ऊपर डोबरा चांठी पुल से जिला मुख्यालय तक आने के लिए 100 किलोमीटर की दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। वही रेगापट्टी प्रतापनगर निवासियों का कीमती समय भी बच सकेगा। प्रतापनगर से टिहरी तक पहुंचने के लिए 5-6 घंटे लगते थे, लेकिन पुल के जरिए डेढ़ से 2 घंटे में ही प्रतापनगर से टिहरी पहुंचा जा सकेगा।

Exit mobile version